Put to Death: मां पर थी बुरी नीयत तो बेटे ने साथियों संग मिल उतारा मौत के घाट

0
545
Put to Death

आज समाज डिजिटल, गन्नौरः
Put to Death: गांव अटायल के एक व्यक्ति की गांव के ही कुछ युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। व्यक्ति की पहचान न हो इसके लिए हमलावरों ने व्यक्ति के मुह पर पेट्रोल छिड़ कर आग भी लगा दी और बाद में उसे कैलाना-सिटावली के बीच स्थित दिल्ली लिंक नहर में फैंक दिया।

Read Also:Deputy Superintendent Swallowed Poison: इज्जत खोकर नहीं जी सकता, बच्चों अपनी मम्मी का ख्याल रखना

3 दिन बाद माईनर में मिला शव Put to Death

तीन दिन बाद व्यक्ति का शव दिल्ली बवाना माईनर में मिला। जिसके बाद डीएसपी जोगेंद्र राठी के नेतृत्व में थाना गन्नौर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की और उसे पोस्टमार्टम के लिए बवाना के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। इस संबंध में थाना गन्नौर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही छह आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हत्या के पीछे का कारण एक हमलावर की मां पर बुरी नीयत रखना बताया जा रहा है।

Read Also: Security Guard Death: राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की मौत

खेत में ले जाकर की पीटाई Put to Death

गांव अटायल निवासी अनिल गांव की एक महिला पर बुरी नीयत रखता था। इस बात का पता जब महिला के बेटे राकेश को लगा तो उसने अनिल को जान से मारने की योजना बना ली। 17 फरवरी को अनिल अपनी ईको कार से घर लौट रहा था तो रास्ते में कार व बाइक पर सवार राकेश, रवि, हिमांशु, अंकित, संदीप उर्फ मंगतु व मोनू ने अनिल का उसकी ईको कार सहित अपहरण कर लिया और उसे भौरा-चुलकाना रोड पर खेत में ले गए और वहां अनिल की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read Also: Budget Session of Himachal Assembly: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू

अनिल की हत्या करने के बाद हमलवारों ने उसकी पहचान छिपाने की नीयत से उसके मुह पर पेट्रोल छिड़ कर आग लगा दी और उसका शव कैलाना-सिटावली के बीच स्थित दिल्ली लिंक नहर में फैंक दिया। तीन बाद 23 फरवरी को अनिल का शव बवाना नहर से बरामद हुआ।

इस मामले में थाना गन्नौर पुलिस ने आरोपित राकेश, रवि, हिमांशु, अंकित, संदीप उर्फ मंगतु व मोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए राकेश, हिमांशु, अंकित, संदीप उर्फ मंगत व मोनू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि रवि अभी फरार चल रहा है।

Read Also: Vo Din Yojana HP: धर्मपुर में किशोरियों को दी वो दिन योजना की जानकारी

मंगलवार को दर्ज करवाई थी अपहरण की शिकायत Put to Death

मृतक अनिल घर से 17 फरवरी की दोपहर से लापता था। उसके स्वजन अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि अनिल का गांव के राकेश, हिमांशु, अंकित, संदीप उर्फ मंगत व मोनू ने जान से मारने की नीयत से अपहरण कर लिया है। इसके बाद अनिल के बड़े भाई राजकुमार ने थाना गन्नौर में राकेश, हिमांशु, अंकित, संदीप उर्फ मंगत व मोनू अपहरण की शिकायत दी। राजकुमार ने शिकायत में अपहरण के पीछे आरोपित राकेश की मां के साथ मधुर संबंध होना बताया। इस बात की ही रंजिश रखते हुए राकेश व उसके साथियों उसके भाई का जान से मारने की नीयत से उसके भाई का अपहरण किया। इस मामले में थाना गन्नौर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छह में से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपितों ने वारदात का खुलासा किया। बृहस्पतिवार को थाना गन्नौर पांचो आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

आरोपितों के घर पर हमला Put to Death

Put to Death

अनिल की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। अनिल की हत्या के आरोप में पकड़े गए राकेश के स्वजनों के अनुसार तीन व्यक्तियों ने दिन दिहाड़े उनके घर में घुस कर तोड़ फोड़ की और मारपीट की। इस हमले में एक महिला घायल भी हो गई। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद थाना बड़ी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गांव में पहुंच गई, इसके अलावा पुलिस की एक और कंपनी गांव में तैनात कर दी गई, ताकि गांव में तनातनी का माहौल न बने। राकेश के स्वजनों का आरोप है कि यह हमला अनिल के परिवार के सदस्यों ने किया है।

अनिल की 80 वर्षीय मां के नहीं थम रहे थे आंसू Put to Death

Put to Death

अनिल की मौत के बाद उसके स्वजन गहरे सदमें में है। अनिल अविवाहित था। उसके तीन बड़े भाई और एक 80 वर्षीय मां है। बेटे की मौत के बाद अनिल की मां ब्रह्मी के आंखो के आंसू नहीं सूख रहे हैं। उसकी बूढ़ी आंखे घर के आंगन में लगे उस पेड़ को देख कर बार-बार नम हो रही थी जिसे उसके बेटे ने अपने हाथों से रौपा था। अनिल की मां ब्रह्मी ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वारदात में प्रयुक्त वाहनों को भी बरामद करेगी पुलिस Put to Death

इस बारे में गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार का कहन है कि पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पांचो आरोपितों को पुलिस बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त लाठी डंडो व वाहनों को बरामद करने का प्रयास करेगी। शीघ्र भी छठे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also : जानिए ज्यादा देर तक मोबाइल,कंप्यूटर और लैपटॉप के सामने कई घंटों काम करने से हमें क्या क्या नुकसान हैं Side Effects Of Sitting Long On Computer

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE