पंजाबी वेलफेयर सभा कैथल ने बैसाखी पर बांटा खीर का प्रसाद: Punjabi Welfare Sabha

0
299
Punjabi Welfare Sabha
Punjabi Welfare Sabha

मनोज वर्मा, कैथल:
Punjabi Welfare Sabha: पंजाबी वेलफेयर सभा कैथल द्वारा बैसाखी का त्योहार सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर मनाया गया। इस अवसर पर खीर का प्रसाद भी बांटा गया।

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

मेष संक्रांति के दिन मनाया जाता है बैसाखी का त्योहार (Punjabi Welfare Sabha)

आज के इस कार्यक्रम में सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा ने बताया कि, बैसाखी का त्योहार हर साल मेष संक्रांति के दिन मनाया जाता है। इस दिन सूर्य का मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश होता है। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने की घटना ही संक्रांति कहलाती है। इस साल मेष संक्रांति आज 14 अप्रैल दिन गुरुवार को है। इस आधार पर बैसाखी आज 14 अप्रैल को मनाई जा रही है। महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि, बैसाखी का त्योहार मुख्यत: पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर मनाया जाता है।

गुरु गोविंद सिंह जी ने 13 अप्रैल सन 1699 को खालसा पंथ बनाया था (Punjabi Welfare Sabha)

इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और खुशियां मनाते हैं। सुषम कपूर ने बताया कि, सिख समुदाय में बैसाखी के त्यौहार के दिन ही नए साल की शुरुआत मानी जाती है। इस दिन तक फसलें पूरी तरीके से पक जाती हैं और कटाई शुरू हो जाती है। वहीं अगर धार्मिक महत्व की बात की जाए तो सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल सन 1699 को खालसा पंथ बनाया था। इस दिन केसरगढ़ साहिब, आनंदपुर में बड़े उत्सव का आयोजन होता है। क्योंकि यहीं पर ही खालसा पंथ की स्थापना की गई थी।

इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Punjabi Welfare Sabha)

इस अवसर पर प्रधान राजकुमार मुखीजा, मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना, हरीश सचदेवा, कमल आहूजा,दर्शन लाल मनचन्दा, सीता राम गुलाटी,सुषम कपूर,डॉ. आर.डी.चावला,सुरेन्द्र कत्याल,प्रदर्शन परुथी,नरेन्द्र निझावन,वी.के.चावला,कृष्ण मदान, रमेश पाहवा,टी. सी.बरेजा,ललित छाबड़ा, ज्ञान प्रकाश कुमार, सोनू वर्मा,शाम लाल खेड़ा,मनोहर लाल आहूजा, राजेन्द्र कुकरेजा,तुलसी दास मदान, जगदीश कटारिया,गुलशन चुघ,राजीव कालड़ा,जगदीश तनेजा,प्रवीण ,तुलसी दास मदान मौजूद थे।

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Read Also : श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE