कैथल : पंजाबी सेवा सदन ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन

0
501
distributed ration
distributed ration

मनोज वर्मा, कैथल :
आज पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती आ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलवाना, सदन परिसर में बने कम्प्यूटर सेंटर में बच्चों को तकनीकी शिक्षा देना, समय समय पर रक्तदान शिविर लगाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते संस्था द्वारा जंहा जरूरतमन्द परिवारों को सैकड़ों की संख्या में राशन किट उपलब्ध करवाई थी, वंही अब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना मरीजों को दवाईयां व आक्सीजन  उपलब्ध करवाई गई। परुथी ने आगे बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए चार टीकाकरण कैम्प भी लगाए गए जिसमे सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने टीकाकरण करवाया। महासचिव सन्दीप मलिक व संयोजक चन्द्र शेखर नरूला ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाबी सेवा सदन के भव्य भवन में समय समय पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। शहर के लोग अपने वैवाहिक कार्यक्रम भी यंहा आयोजित करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि संस्था के सेवा प्रकल्प आगे भी निरन्तर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना, ललित मोहन नरूला, नरेंद्र निझावन, मनोहर लाल आहूजा, लख्मी दास खुराना, चन्द्रशेखर नरूला, सन्दीप मलिक, अरविंद चावला, मनोज कुर्रा मौजूद रहे। 

SHARE