पंजाब के शिक्षा मंत्री ने जारी किए कोविड -19 से छात्रों को बचाने के के दिशा-निर्देश

0
320
vijay inder singla
vijay inder singla

बोर्ड की कक्षाएं रोजाना लगाने और सुबह की सभा से मिलेगी छूट
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
कोविड -19 महामारी से स्कूलों के छात्रों को बचाने के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्कूल मुखियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सिंगला ने कहा कि 2 अगस्त से सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूल पूरी तरह खोल दिए गए हैं, इस कारण कोविड 19 की स्थिति से निपटने के लिए और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिएनए सिरे से हिदायतें जारी की हैं। सिंगला ने पांचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं रोजाना लगाने के लिए कहा है जिससे बोर्ड की इन कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई को उचित ढंग से यकीनी बनाया जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की अधिक संख्या और कमरों की कमी वाले स्कूलों केविद्यार्थियों को अलग-अलग तौर पर बुलाने के लिए स्कूल मुखियों को छूट दी है। कैबिनेट मंत्री ने अपने निर्देश में कहा है कि नॉन बोर्ड  क्लासों के विद्यार्थियों की हाजिरी के संबंध में कमरों की उपलब्धता के अनुसार स्कूल प्रमुख अपने हिसाब से फैसला लेंगे। इस संबंध में विद्यार्थियों को अलग तौर पर भी बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक कमरे में 25 से 30 विद्यार्थियों को ही उचित दूरी पर बिठाया जाए और एक बैंच पर केवल एक विद्यार्थी ही बैठे। उन्होंने कोविड -19 की जारी हुई हिदायतों की पालना करने और विद्यार्थियों में आपसी दूरी बनाने को यकीनी बनाने के लिए सुबह की सभा से भी छूट देने के निर्देश दिए हैं।  

SHARE