Punjab Cabinet Meeting : बीएसएफ का दायरा बढ़ाने पर जताई आपत्ति

0
290
Punjab Cabinet Meeting

Punjab Cabinet Meeting

केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर सीएम रखेंगे अपना पक्ष
कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में सोमवार सुबह हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री चन्नी ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया और बताया कि कैबिनेट ने इस बात पर आपत्ति जताई कि बीएसएफ को दायरा बढ़ाने का फैसला राज्य सरकारों से पूछे बिना लिया गया।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर राज्य सरकारों की सहमति ली जानी चाहिए थी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आतंकवाद से जुड़े मामलों को सुलझाने में सक्षम है। पंजाब पुलिस ने ही आतंकवाद को खत्म किया है। कैबिनट बैठक बीएसएफ का दायरा बढ़ाने को लेकर बुलाई गई थी। इस पर

अब पानी का बिल सिर्फ 50 रुपए होगा

शहरों में प्लॉट के आकार पर पहले से लागू शुल्क के स्थान पर अब पानी का बिल केवल 50 रुपये होगा। शहरों में 125 गज तक के प्लॉट के पानी के बिल आगे भी माफ रहेंगे। बाकी प्लॉटों पर पहले न्यूनतम बिल 105 रुपए था लेकिन अब सभी का 50 रुपए होगा। गांव का पानी का बिल जो पहले 166 रुपए प्रति माह था, अब 50 रुपए प्रति माह होगा। इसके साथ ही सीएम ने घोषणा की कि सभी डी श्रेणी के कर्मचारियों की नियमित भर्ती होगी और भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Read Also : Ranjit Singh murder case: डेरामुखी सहित सभी दोषियों को उम्रकैद

  Realme T1 Watch : Realme ने लॉन्च की अपनी नई स्मार्टवॉच जानिए इसके खास फीचर्स

SHARE