कैथल में 81 हजार 650 बच्चों को पिलाई गई पोलियों से बचाव की खुराक Pulse Polio Campaign In Kaithal

0
599
Pulse Polio Campaign In Kaithal
Pulse Polio Campaign In Kaithal

मनोज वर्मा,कैथल:
Pulse Polio Campaign In Kaithal : उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्ग दर्शन में राष्टीयकरण टीकाकरण दिवस के दृष्टिïगत जिला में प्लस पोलियो अभियान के तहत रविवार को पहले दिन जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के 81 हजार 650 बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई गई। सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने पुराने अस्पताल से बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर शुरूआत प्लस पोलियो अभियान की शुरूआत की। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के सहयोग से 73.98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। अब 28 व 1 मार्च को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जाएगी।

Read Also : भोले की फौज करेगी मौज लंगर कमेटी ने आयोजित की बैठक Bhole Ki Fauj Karegi Moz Langar Committee

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 619 वैक्सीनेशन बूथ, 2390 टीम मैंबर व 106 सुपरवाईजर किए नियुक्त (Pulse Polio Campaign In Kaithal)

सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने कहा कि, इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 619 वैक्सीनेशन बूथ, 2390 टीम मैंबर व 106 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा रोडवेज, जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग, एनजीओ, रोटरी क्लब भी सहयोग के दृष्टिïगत कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए गुहला, कलायत, कौल, पूंडरी, राजौंद, सीवन व कैथल अर्बन क्षेत्र में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि, गुहला में 15 हजार 845, कलायत में 13 हजार 166, कौल में 10 हजार 349, पूंडरी में 10 हजार 300, राजौंद में 7519, सीवन में 12 हजार 252 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। डॉ. आशीष गोयल प्लस पोलियो अभियान हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त हैं।
बॉक्स

28 फरवरी व 1 मार्च को घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक (Pulse Polio Campaign)

सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि 28 फरवरी से 1 मार्च तक प्लस पोलियो अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिला में कोई भी बच्चा पोलियो से बचाव की ड्रॉप से वंचित नही रहे, इसलिए रेलवे स्टेशन, निर्माणाधीन भवनों, स्लम बस्तियों, बस स्टैंड, ईंट भट्टा इत्यादि पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए मोबाईल टीमों का गठन कर दिया गया है।

इन टीमों का किया गठन (Latest Kaithal News)

जिला में 1 लाख 91 हजार 613 घरों के लिए 1182 टीमें तथा 2 हजार 364 टीम मैंबर व 110 सुपरवाईजर लगाए गए हैं। गुहला के 38 हजार 421 घरों के लिए 228 टीमें, 456 टीम मैंबर तथा 25 सुपरवाईजर, कलायत क्षेत्र के 31 हजार 748 घरों के लिए 206 टीमें, 412 टीम मैंबर तथा 19 सुपरवाईजर, कौल के 24 हजार 955 घरों के लिए 119 टीमें, 238 टीम मैंबर तथा 13 सुपरवाईजर, पूंडरी क्षेत्र के 23 हजार 35 घरोंं के लिए 145 टीमें,

290 टीम मैंबर तथा 14 सुपरवाईजर, राजौंद क्षेत्र के 20 हजार 815 घरों के लिए 138 टीमें, 276 टीम मैंबर तथा 14 सुपरवाईजर, सीवन क्षेत्र के 26 हजार 597 घरों के लिए 172 टीमें, 344 टीम मैंबर तथा 9 सुपरवाईजर तथा कैथल अर्बन क्षेत्र के 26 हजार 42 घरों के लिए 174 टीमें, 348 टीम मैंबर तथा 16 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं।

Read Also : योजना के तहत किसानों को वितरित की फसल बीमा पॉलिसी,स्कीम के तहत 9 फसलों को किया गया है अधिसूचित PM Fasal Bima Yojana

Read Also : जानिए कब है महाशिवरात्रि,कैसे करें भगवान शिव की पूजा आराधना और शिवरात्रि व्रत का महत्व Mahashivratri 2022

Connect With Us : TwitterFacebook