सीमेंट के दाम 35 रुपए बढ़ाना जनता पर जुल्म : सुक्खू Public Oppression

0
361
Public Oppression

सरकार सो रही चैन की नींद, जनता महंगाई की चक्की में पिस रही

आज समाज डिजिटल, शिमला:

Public Oppression: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम 35 रुपए तक बढ़ने पर कांग्रेस विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह जनता पर जुल्म है। सरकार से सस्ती जमीन, रियायती बिजली व अन्य सुविधाएं लेने के बावजूद सीमेंट कंपनियां मनमानी पर उतारू हैं। ऐसे में बेलगाम हो चुकी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन सरकार चैन की नींद सोई हुई है और जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है।

सस्ती बिजली, जमीन व अन्य सुविधाएं लेने के बावजूद कंपनियां बेलगाम Public Oppression

सुक्खू ने कहा कि सीमेंट कंपनियां शुरू से ही सरकार के नियंत्रण से बाहर रही हैं। प्रदेश में इनके लिए कड़े नियम व शर्तें रखनी चाहिए, ताकि बिना सरकार की मर्जी के ये दाम न बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि सीमेंट बनाने के लिए उद्योगों में खनिज संपदा भी प्रदेश की ही इस्तेमाल की जा रही है, उसके बावजूद जनता पर बोझ डालना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एसीसी, अंबुजा व अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम में जिलानुसार 30 से 35 रुपए एकाएक बढ़ाए गए हैं। इससे लोगों के गृह निर्माण व अन्य विकास कार्यों के खर्च में भारी वृद्धि होगी। यह लोगों की जेब पर सीमेंट कंपनियों का एक तरह से डाका ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित सीमेंट उद्योग यहां के लोगों को महंगा सीमेंट दे रहे हैं, जबकि पड़ोसी राज्यों हरियाणा व पंजाब में रेट कम हैं। यह हिमाचल की भोली-भाली जनता के साथ सीधा-सीधा भेदभाव है।

सत्ता की गहरी नींद से जागकर प्रदेशवासियों की सुध ले सरकार

सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता की गहरी नींद से जागकर प्रदेशवासियों की सुध ले। उन्होंने कहा कि लोग आसमान छूती महंगाई और सीमेंट के दाम बढ़ने से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह हस्तक्षेप कर सीमेंट के बढ़े दामों को वापस कराएं। साथ ही सीमेंट के दामों में वृद्धि को लेकर पूर्व में निदेशक, उद्योग की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE