भिवानी : पीटीआई को मिला बेरोजगारी का तोहफा : पीटीआई

0
303

पंकज सोनी, भिवानी :
प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार आज हर सरकारी तंत्र को बेचकर निजीकरण करने व लोगों का रोजगार छीनने की काम कर रही हैं। सरकार की इस रोजगार छीनों अभियान की चपेट में प्रदेश 1983 पीटीआई भी आए, जो कि पिछले 429 दिनों से प्रदेश भर में धरने पर बैठे है तथा सरकार से रोजगार देकर उन्हे भूखा मरने से बचाने की मांग कर रहे है। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति से संतोष देशवाल, जयवीर नाफरिया, एआईटीयूसी कामरेड राजकुमार, बसपा जिला अध्यक्ष श्रीभगवान दहिया ने कही। बता दे कि बुधवार को बर्खास्त पीटीआई के धरने को जनवादी महिला समिति, एआईटीयूसी व बसपा ने समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बुधवार को धरने को 429 दिन पूरे हो चुके है, लेकिन प्रदेश के मुखिया अपनी चुप्पी तोड़ने को राजी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षकों ने देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किए, जो कि आज देश-विदेश में भारत का नाम विश्व पटल पर चमका रहे है, लेकिन सरकार ने पीटीआई को बेरोजगारी का तोहफा दिया हंै, जो कि सरासर अन्याय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया कई बार बर्खास्त पीटीआई को स्कूल खेल सहायक के पद पर समायोजित करने का वायदा तो कर चुके है, लेकिन आज तक उस वायदे को सिरे नहीं चढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की मार के चलते बर्खास्त पीटीआई के परिजन भूखा मरने की कगार पर पहुंच रहे है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे भी अपना आंदोलन तब तक जारी रहेंगे, जब सरकार उनकी बहाली नहीं कर देती। बुधवार को क्रमिक अनशन पर पवन कुमार, विरेंद्र मान, नीतू रानी, उदयभान लोहिया रहे। वही धरने का संचालन राजेश कुमार कितलाना ने किया। इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, विरेंद्र घणघस, अमित वाल्मिकी, जोगीराम मेहरा, प्रदीप रंगा, सत्यनारायण रंगा, प्रदीप शर्मा, दीपक, विनीत, वेदप्रकाश, मदनलाल, रामेहर, राजपाल, बिजेंद्र, सुभाष, कैप्टन शेरसिंह, बबीता, नंदलाल चांग, अजीत कुमार, जरनैल सिंह पीटीआई, जिला अध्यक्ष दिलबाग जांगड़ा, मदनलाल सरोहा, बलजीत तालु, कर्मजीत, राजपाल यादव, सुरेंद्र घुसकानी, सुरेंद्र खरक, अनिल तंवर सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

SHARE