रेडक्रॉस सचिव ने डीसी के निर्देश पर वृद्ध महिला को घर जाकर करवाया सामान मुहैया

0
234
Provided goods to an old woman at home
Provided goods to an old woman at home

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विगत दिनों महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में आयोजित साप्ताहिक कैंप में गांव दौंगडा जाट की वृद्ध विधवा महिला ओमवती ने उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर के सामने मदद की गुहार की थी। इस पर कार्यवाही करते हुए डॉक्टर जयकृष्ण आभीर ने वृद्ध महिला के घर पर आज उन्हें राशन, दवाई व अन्य सामान उपलब्ध करवाया।

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उस विधवा बुजुर्ग महिला की कुटिया में उपायुक्त की टीम आएगी और उन्हे राशन, दवाइयों आदि के लिए आर्थिक मदद व अन्य सामान उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर से महेन्द्रगढ़ के खुला दरबार में ओमपति दौंगड़ा जाट गांव की बुजुर्ग महिला जिनके घर में उनके अलावा कोई नहीं है, कोई सहारा नहीं है। वह अकेली रहकर अपना जीवन गुजार रही है। उन्होंने उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर को प्रार्थना पत्र देकर उनकी मदद के लिए गुहार लगाई थी।

बुजुर्ग महिला को दवाईयों की मदद, राशन व डोगा भी चलने फिरने के लिए भेंट किया

उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने मौके पर आश्वासन दिया और रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर को निर्देश दिया कि वो बुजुर्ग महिला ओमपति के घर जाकर उन्हे दवा आदि की मदद व राशन आदि उपलब्ध करवाएं। रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने बगैर देरी के उपायुक्त के निर्देश की पालना में स्थानीय उपायुक्त कैम्प कार्यालय में जरूरतंमद महिला को उपलब्ध करवाए जाने वाला सामान दिखाया तो उसी समय जिला अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. ज्योति आभीर ने नया गर्म शॉल अपनी ओर से बुजुर्ग महिला ओमपति के लिए रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर को उपलब्ध करवाया।

रेडक्रॉस सचिव ने गांव दौंगड़ा जाट मे बुजुर्ग महिला ओमपति के घर पहुंचे और उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर द्वारा उपलब्ध करवाया गया सामान उन्हे भेंट किया। साथ ही दवाईयों की मदद, राशन व डोगा भी चलने फिरने के लिए भेंट किया।

इस अवसर पर बुजुर्ग महिला ने भाव विभोर होकर उपायुक्त व उनकी धर्मपत्नी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि उपायुक्त मोबाईल पर उनसे बात करेंगे और उन्हे 24 घण्टे के अन्दर इस प्रकार की मदद करेंगे। गांव के लोगों ने भी अकेले जीवन यापन कर रही बुजुर्ग महिला की मदद के लिए उपायुक्त व रेडक्रास का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :जीवन में अनुशासन से पायें तनाव पर विजय- डॉ मनन गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE