Protest Against Paid Parking : पानीपत शहर में जीटी रोड पुल के नीचे बनाई जाने वाली पेड पार्किंग के विरोध में प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता

0
248
Protest Against Paid Parking
Protest Against Paid Parking
Aaj Samaj (आज समाज),Protest Against Paid Parking,पानीपत : पानीपत शहर में जिला प्रशासन द्वारा जीटी रोड एलिवेटेड पुल के नीचे जोध सचियार गुरुद्वारा से लेकर पुरानी तहसील के सामने तक अलग-अलग ब्लॉक बनाकर पेड पार्किंग का टेंडर इसी माह जिला सचिवालय में खुली बोली द्वारा दिया जा रहा है। इसी पेड पार्किंग का बाजारों के दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है, जबकि राजनीतिक पार्टियों में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने पेड पार्किंग का विरोध करना शुरू किया है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में आप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इसी पेड पार्किंग के विरोध में जीटी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
  • जिला प्रशासन ने पेड पार्किंग के फैसले को वापस नहीं लिया तो शहर वासियों के साथ मिलकर सड़क पर उतरेगी आप: राकेश चुघ

धरना प्रदर्शन करने के लिए होंगे मजबूर 

वहीं आप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जीटी रोड पुल के नीचे पेड पार्किंग के फैसले को वापस नहीं लिया तो आप का एक-एक कार्यकर्ता शहर वासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने पानीपत के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है। भाजपा के सांसद व दोनों विधायकों सहित सभी भाजपा नेता मिलकर शहर में जीटी रोड स्थित एलएनटी का टोल तो हटवा नहीं पाए, लेकिन शहर वासियों पर अब एक पेड पार्किंग का नया बोझ डाला जा रहा है। चुघ ने कहा कि शहर में बाजारों के हजारों दुकानदार अब अपनी गाडिय़ों को पुल के नीचे पार्क कर देते है लेकिन अब उस पर भी टैक्स लगाया जा रहा है। बाजारों में रोजाना आने वाले ग्राहक भी अपनी कारों को पुल के नीचे ही पार्क करके बाजारों में आते है तो उनको भी अब पार्किंग शुल्क देना होगा।

भाजपा सरकार को आम जनता के हितों से कुछ लेना देना नहीं 

राकेश चुघ ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता के हितों से कुछ लेना देना नहीं है। जबकि हरियाणा के साथ लगते पंजाब राज्य में भगवंत मान सरकार ने अभी तक के अपने कार्यकाल में पंजाब में करीब एक दर्जन टोलों को जनता के हित में बंद करवा दिया गया है लेकिन यहां पर तो भाजपा द्वारा टोल हटवाना दूर की बात है, जनता पर नये-नये टैक्स थोपे जा रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में भाजपा के पेड पार्किंग के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी और शहर वासियों के साथ मिलकर सड़क पर उतरने के लिये तैयार है। इस अवसर पर देवन सलूजा, राजकुमार मुंडे, संतोष शर्मा, नीलम प्रणामी, इकबाल पानीपती, जोनी चावला, पवन गर्ग, जोनी सगु, हरीश सलूजा, कृष्ण मलिक व अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

SHARE