नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

0
127
Protest against municipal corruption
Protest against municipal corruption

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ धरना दे रहे आगाज़ संस्था के संस्थापक सरदार बलबीर सिंह की दो दिवसीय भूख हड़ताल को कॉर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा अपना और अपनी पार्टी कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से समर्थन देने पहुंचे। बतरा ने फ़ूल माला पहनाकर सरदार बलबीर सिंह को सम्मानित किया और उनका व आगाज संस्था के पदाधिकारियों का हौंसला बढ़ाया।

गलत प्रॉपर्टी सर्वे करने पर शासन व प्रशासन मौन, जनता परेशान : बतरा

वहां सभी ने सरकार विरोधी नारेबाज़ी की और नगर निगम को नरक निगम बताया। बतरा ने एक सवाल के जवाब में कहा वे आज सरदार बलबीर सिंह व आगाज़ संस्था को अपना व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव बहन कुमारी सैलजा की तरफ़ से समर्थन देने आये हैं। बतरा ने कहा जब सर्वे करने वाली एजेंसी ने ग़लत सर्वे किया तो उसकी पेमेंट क्यों की गई इसका कोई जवाब सरकारी अफ़सर या जनप्रतिनिधि क्यों नहीं देते । जनता को जो प्रॉपर्टी आई डी ठीक करने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है व इसके साथ ही बतरा ने कहा परिवार पहचान पत्र विधवा व बुढ़ापा पेंशन काटकर गरीब जनता को जगह जगह धक्के खाने पर मजबूर किया जा रहा है।

नेता को वोट देने से पहले उसकी परख करना भी ज़रूरी : बतरा

उन्होंने कहा परिवार पहचान पत्र के ज़रिए लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काटे जा रहें हैं और आर्थिक रूप से सक्षम कुछ लोगों के बी पी एल बना दिये गए और सरकार है की परिवार पहचान पत्र का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है और जनता को गुमराह कर रही की पेंशन और राशन कार्ड अपने आप बन गए पर धरातल पर सच्चाई कुछ ओर ही है। गरीब लोगों व माध्यम वर्ग के लिए महंगाई के इस दौर में पहले ही घर चलाना मुश्किल हो रहा है जो गरीब जनता का समय परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने में या प्रॉपर्टी आई डी की कमियों को ठीक करने में समय व्यर्थ किया जा रहा है। उसका जनता आने वाले चुनाव में हिसाब लेगी। यह सरकार केवल जनता को लूटने में लगी हुई है। प्रॉपर्टी आईडी में अनप्रूवड में दिखाए जाने पर न तो बेच सकते है न ख़रीद सकते हैं ऐसे में व्यक्ति से मालिकाना हक़ भी छीन जाता है।

जनता से झूठ बोलकर वोट लेकर चुने हुए प्रतिनिधि भी तमाशा देख रहें है। जनता की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है लोकतंत्र में जनता मालिक होती है मेरी शहर की सारी जनता से अपील है नेता को वोट देने से पहले उसकी परख करना भी ज़रूरी है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर , निर्मल चौहान पूर्व प्रत्याशी , रामपाल पूर्व डिप्टी मेयर , रमन त्यागी , हरबन्स सिंह बाली , दिनेश डुमरा , रविंदर सिंह बबलू , अरविन्दर सिंह घई बिन्दू , टी पी सिंह , आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , अमनदीप सिंह , मनप्रीत सिंह लवली , विशाल शर्मा युवा नेता , सरदार जरनैल सिंह , अनमोल सिंह , पूर्णचंद , फ़ुलचन्द , फ़क़ीर चंद , निर्मला यादव , आगाज़ संस्था से सुमित पाल सिंह , रामनाथ बंसल , सतनारायण शर्मा , राजेश बिंद्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE