घरौंडा नगरपालिका सीमा विस्तार को लेकर जल्द से जल्द तैयार किया जाए प्रपोजल:- उपायुक्त अनीश यादव

0
300
Proposal should be prepared as soon as possible regarding expansion of Gharaunda municipal limits:- Deputy Commissioner Anish Yadav
Proposal should be prepared as soon as possible regarding expansion of Gharaunda municipal limits:- Deputy Commissioner Anish Yadav

इशिका ठाकुर, करनाल:

नगरपालिका सीमा विस्तार से उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगी विकास व बुनियादी सुविधाएं।घरौंडा नगरपालिका सीमा विस्तार को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों के साथ ली बैठक

जल्द से जल्द प्रपोजल तैयार करने के निर्देश

करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को घरौंडा नगरपालिका की सीमा विस्तार किए जाने को लेकर बैठक ली। इस दौरान उन्होंने घरौंडा नगरपालिका सीमा बढ़ाने को लेकर जल्द से जल्द प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम घरौंडा अदिति, नगरपालिका सचिव व नगरपालिका अभियंता मौजूद रहे।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि घरौंडा नगरपालिका की सीमा बढ़ाए जाने से इन क्षेत्रों में भी विकास के कार्य करवाए जा सकेंगे। इससे यहां रहने वाले लोगों को भी बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे आमजन को फायदा होगा।

उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य का प्रपोजल जल्द बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस प्रपोजल में मलिकपुर रोड पर स्थित आबादी/क्षेत्र, फुरलक रोड पर स्थित आबादी/क्षेत्र, हसनपुर रोड पर स्थित आबादी/क्षेत्र, अराईपुरा राडे पर स्थित आबादी/क्षत्रे, डिंगर माजरा रोड पर स्थित आबादी/क्षेत्र व जीटी रोड नजदीक अशोक नगर कालोनी पर स्थित आबादी/क्षेत्र व कैमला रोड पर स्थित आबादी/क्षेत्र शामिल किया जाए। इसमें घरौंडा की सीमा के बाहर उक्त क्षेत्र साथ लगती किसी ग्राम पंचायत का हिस्सा नहीं है एवं राजस्व विभाग अनुसार घरौण्डा के हदबस्त न0 27 का ही हिस्सा है तथा 5.1 स्कवेयर किलोमीटर व लगभग 1240 एकड़ जगह को नगरपालिका सीमा में सम्मिलित किया जाना है।

ये भी पढ़ें : Winter Special: ब्रेकफास्ट में ऐसे बनाएं स्टफ्ड सोया चीज पाव भाजी, एकदम आसान तरीके से

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE