Pro League match against India will prepare for Olympics: Jalevski: भारत के खिलाफ प्रो लीग मुकाबले से ओलंपिक की अच्छी तैयारी होगी: जालेवस्की

0
220

भुवनेश्वर। आॅस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कप्तान अरान जालेवस्की ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग में भारत जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आगामी मुकाबलों से उनकी टीम को टोकियो ओलंपिक की तैयारी करने में मदद मिलेगी। आॅस्ट्रेलिया ने दूसरे एफआईएच प्रो लीग में विश्व चैंपियन बेल्जियम से हारकर अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत की। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस टीम ने हालांकि ग्रेट ब्रिटेन पर जीत के साथ वापसी की।
टीम का सामना अब शुक्रवार और शनिवार को यहां भारत के खिलाफ होगा। रविवार रात को यहां पहुंचने के बाद तीन बार विश्व चैम्पियन रही टीम के कप्तान ने माना कि विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज भारतीय टीम को घरेलू मैदान में हराना चुनौतीपूर्ण होगा। जालेवस्की ने कहा, यह काफी अहम ओलंपिक साल है और मुझे लगता है कि अपने घरेलू मैदान से बाहर भारत का सामना करने से हमारी तैयारी अच्छी होगी। उन्होंने कहा, भारतीय टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में हम उनके खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहे है। हमारे पास भी इस मुकाबले की तैयारी के लिए एक सप्ताह का समय है। हमें उम्मीद है कि इस दौरान हम यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लेंगे और दमदार खेल का प्रदर्शन करेंगे।

SHARE