Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi लखीमपुर खीरी का जिक्र करते हुए प्रियंका ने PM मोदी को लिखा पत्र,

0
724
Priyanka Gandhi's Letter to PM Modi

आज समाज, डिजिटल : 

Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi : प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से लखीमपुर हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।

प्रियंका ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें पीड़ितों को न्याय दिलाने के अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की है।

हिंसा मामले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग (Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi)

प्रियंका गांधी ने आज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को लिखे पत्र को साझा करते हुए कहा कि लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपी आपकी सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है।

राजनीतिक दवाब के चलते इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरूआत से ही न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश की। उच्चतम न्यायालय ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार की मंशा देखकर लगता है कि सरकार किसी विशेष आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

एक साल से अधिक दिन किसानों का संघर्ष (Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi)

प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी के पिता के साथ पीएम और योगी मंच साझा कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा। प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा 600 से अधिक किसानों की शहादत,

एक साल से अधिक दिन किसानों का संघर्ष, नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी। आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला..उनपर लाठियां बरसाईं, उन्हें गिरफ्तार किया।

किसानों को लिखी चिट्ठी (Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi)

कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद कांग्रेस शनिवार को विजय दिवस मना रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद किसानों को चिट्ठी लिखी। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे अन्नदाताओं, आपके तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर मिली ऐतिहासिक जीत की बहुत-बहुत बधाई।

मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान-मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूं।’ कृषि कानूनों की वापसी के एलान के बाद कांग्रेस शनिवार को विजय दिवस मना रही है। देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सभाएं और रैली कर रहे हैं।

(Priyanka Gandhi’s Letter to PM Modi)

Read Also : Celebration for Repealation of Laws हर तरफ जश्न का माहौल

Connect With Us:-  Twitter Facebook