Prime Minister of UK Boris Johnson will be the chief guest of Republic Day, PM Modi is also invited to G-7: यूके के पीएम बोरिस जॉनसन होंगेगणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, पीएम मोदी को भी जी-7 का न्योता

0
233

नई दिल्ली। भारत के आगमी गणतंत्र दिवस की परेड में यूनाइटेड किंगडम के पीएम मुख्य अतिथि होंगे। भारत की ओर से साल 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में यूके के पीएम बोरिस जॉनसन को न्योता दिया गया था। यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के न्योते को स्वीकार किया और कहा कि यह बड़ा सम्मान है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को जी-7 समिट के लिए निमंत्रित किया। जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करने जा रहा है। यूके के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। भारत केविदेश मंत्री एस जयशंकर नेयूके के पीएम के द्वारा न्योता स्वीकार करने के बाद कहा कि यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नए युग की शुरूआत का प्रतीक होगा। उधर ब्रिटेन के विदेश मंत्री नेमीडिया को बताया कि हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री मंगलवार को भारत यात्रा पर थे । अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई।

SHARE