Prime Minister Modi ने बसव जयंती पर समाज सुधारक बसवेश्वर को किया नमन

0
195
Prime Minister Modi
राजनेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें नमन करते पीएम मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Prime Minister Modi, नई दिल्ली: राजनेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस मौके पर नमन किया। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि बसवेश्वर के विचार और आदर्श मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आज बसवा जयंती के पावन अवसर पर, मैं जगदगुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं, जिनके विचार और आदर्श हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। दलितों को सशक्त बनाने और एक मजबूत तथा समृद्ध समाज के निर्माण पर समाज सुधारक बसवेश्वर ने काफी जोर दिया।

ब्राह्मण परिवार में 1131 ईसवी में हुआ था जन्म

संत बसवेश्वर का जन्म बागेवाडी के ब्राह्मण परिवार में 1131 ईसवी में हुआ था। हालांकि, बसवेश्वर ंने कुछ समय बाद अपना घर त्याग दिया और वह कुदालसंगम (लिंगायतों का प्रमुख तीर्थ स्थल) पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वांगीण शिक्षा हासिल की। बसवेश्वर को समाज की बिगड़ी हुई सामाजिक-आर्थिक दशा की चिंता थी।

छुआछूत का व्यापक असर था और लैंगिक भेदभाव वाले समाज में महिलाओं का जीवन नारकीय बना हुआ था। बसवेश्वर ने वीरशैव लिंगायत समाज बनाया, जिसमें सभी धर्म के प्राणियों को लिंग धारण कर एक करने की कोशिश की। बसवेश्वर को ‘भक्ति भंडार बसवन्न’, ‘विश्वगुरु बसवण्ण’ और ‘जगज्योति बसवण्ण’ के नाम से भी जाना जाता है। बसवेश्वरा, लिंग और जातिगत भेदभाव के खिलाफ खड़े थे। उन्हें लिंगायत वाद के उदय का मुख्य प्रेरक शक्ति माना जाता है।

पीएम 25 को राष्ट्र को देंगे वाटर मेट्रो की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात देंगे। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्र को वाटर मेट्रो मिलेगी। एक लंबे समय बाद इस मेट्रो को हरी झंडी मिली है। बता दें, वाटर मेट्रो अन्य मेट्रो से बिल्कुल अलग है। यह बाकी मेट्रो की तरह पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर दौड़ेगी।

शुरूआती दिनों में इसको लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन आखिर में पीएम मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल, इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे, जिनमें से चार टर्मिनल पूरी तरह से शुरू किए जा चुके हैं। हालांकि, अभी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है, जब ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से आॅपरेशनल हो जाएगा, तो इस बोट सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे। आपको बता दें, भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में पहली बार वाटर मेट्रो चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Weather 23 April 2023 Report: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में तेज हवाएं, गर्मी से राहत

यह भी पढ़ें :  Covid 23 April 2023 Update: कोरोना के नए केस कल की तुलना में आज 2081 कम

यह भी पढ़ें : Amritpal Case Update: अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल भेजा, गुरुद्वारे में प्रवचन देते तस्वीर सामने आई

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE