Homeखास ख़बरPrime Minister Modi asked BJP MPs to start 'padyatra' on Gandhi Jayanti:...

Prime Minister Modi asked BJP MPs to start ‘padyatra’ on Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी जयंती पर भाजपा सांसदों से ‘पदयात्रा’ शुरू करने को कहा

 नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों से दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्यों से भी उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा, जहां भाजपा संगठन कमजोर है। जोशी ने कहा कि प्रत्येक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा या करेगी। बैठक में मौजूद कुछ सांसदों के मुताबिक मोदी ने कहा कि ये यात्राएं ‘‘अराजनीतिक’’ होंगी जिनमें विशेष ध्यान गांवों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य गांव में पौधारोपण अभियान और शून्य लागत के साथ खेती करने को बढ़ावा देना भी है। एक सांसद ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि संकल्प पत्र (चुनाव घोषणापत्र) में हमने जो कुछ भी कहा वह भविष्य की हमारी दृष्टि में प्रदर्शित होना चाहिए।’’

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular