भिवानी : 28 को प्रेमनगर होगी महापंचायत लेंगे फैसला: पहलवान

0
383

पंकज सोनी, भिवानी:
गांव प्रेमनगर मेंचल रहे धरने पर 28 अगस्त को एक और महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा से युद्धवीर सिंह सहरावत व अभिमन्यु कुहाड़ करेंगे। आज सर्वज जाटू खाप-84 की पंचायत प्रेमनगर स्थित धरने पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खाप -84 के कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान मिताथल ने की। आज पंचायत में प्रेमनगर के धरने के आठ महिनों से चल रहे आंदोलन की तरफ सरकार एवं प्रशासन आंखे मुंदे हुए हैं तथा यह जनता के अधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहा है। इसलिए जनता की ताकत दिखाना जरूरी है। इसलिए आज उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए प्रधान रोहताश पहलवान ने कहा कि आज मजबूत फैसला लेंगे। खाप सचिव राजसिंह जताई ने पहले आज रक्षा बंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आंदोलन में जीत दर्ज करवाने के लिए हमें मजबूत होना पड़ेगा और जाटू खाप आपके हर फैसले में साथ खड़े हुए हैं। धरने पर विशेष रूप से आमंत्रित डा.देवेंद्र बल्हारा व संयुक्त किसान मोर्चा के लीगल सदस्य एडवोकेट अमित सांगवान ने संबोधित करते हुए सत्ता की पूरी पोल खोली। पूरी व्यवस्था पर अपने विचार खे। इसी के साथ मैय्यड टोल धरना से पहुंचकर कृष्ण मलिक देपल, कैलाश उमरा, किताब सिंह रामायण, कुलदीप सहरावत, चिंटू खरड़ ने इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इन लोगों ने दर्ज कराई मौजूदगी:
धरने पर ब्रह्मानंद एडवोकेट, कैप्टन कलम सिंह, राजेश बूरा, संदीप मल्हान, संजय नम्बरदार, प्रवीण बूरा, सोमबीर बूरा, कुलदीप फौगाट, राजकुमार दूहन, नंदकर्ण प्राचार्य, राजसिंह मंढाणा, सज्जन सिंह, बिजेन्द्र सरपंच, रत्न सिंह मण्डारा, अनुप मल्हान, सुरेश फौजी, राजेश, राजेन्द्र दूहन, माधू, सोनू, जोनी, जोगेन्द्र, दर्शन मिस्त्री, विक्की वाल्मीकि, धर्मेन्द्र ढाणा, सोनू बूरा, जयबीर दूहन, मोंटी, , रणपत ठेकेदार, राजेश फौगाट, नरेंद्र ठेकेदार, सोमबीर बूरा,  सूरजमल, कुलदीप, महाबीर, रामपाल ढाणडा, महाबीर लीला, बलवान, जग्गन दूहन, सुरेंद्र, विनोद, काला, संदीप, सुनिल, सुखबीर, बाबा गुलाबनाथ मंदिर के महंत  सुर्यबंद योगी, राजकुमार दहिया, बीरू राय, बलवीर ड्राईवर ने अपने विचार रखे।

SHARE