Prashant Kishore Claims: पश्चिम बंगाल में टीएमसी से अच्छा प्रदर्शन करेगी बीजेपी

0
98
Prashant Kishore Claims
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ।

Aaj Samaj (आज समाज), Prashant Kishore Claims, नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बजाय अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि पिछले कई साल से प्रशांत किशोर (पीके) ने जो कहा वही हुआ है और इसी से उन्होंने भरोसा कमाया है। तभी लोग उनके विश्लेषणों पर बहुत भरोसा करते हैं।

बंगाल से बीजेपी के पक्ष में चौंकाने होंगे नतीजे

मीडिया के साथ बातचीत में पीके ने कहा, मेरा अनुमान है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी आश्चर्र्यजनक रूप से टीएमसी पर बड़ी बढ़त हासिल करेगी। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में बंगाल से चौंकाने वाले नतीजे देखने के लिए तैयार रहिए जो बीजेपी के पक्ष में होंगे। कहा जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी इतिहास रचने को तैयार थी लेकिन प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत आक्षेप भारी पड़ गया था और अंतिम समय में बाजी पलट गई थी।

इस बार बीजेपी ने बदल दी है रणनीति

ममता के लिए पीएम मोदी का कहा गया संबोधन दीदी ओ दीदी.. को टीएमसी ने मां-माटी और मानुष के अपमान का मामला बना दिया और देखते ही देखते बीजेपी पर टीएमसी भारी पड़ गई। इस बार बीजेपी ने रणनीति बदल दी है। ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत आक्षेप नहीं किया जा रहा है। पीएम मोदी अपनी रैलियों में ममता बनर्जी को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतते दिख रहे हैं। बीजेपी के अन्य नेता भी ममता के खिलाफ अपमानजनक चुटकुले और संवेदनशील आरोप लगाने से बच रहे हैं।

अनंत राय को टिकट देने से उत्तरी बंगाल में मजबूत हुई पकड़

अनंत राय राजबंशी समुदाय से आते हैं। मतुआ के बाद ये पश्चिम बंगाल का दूसरा सबसे बड़ा अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय है। अनंत राय को उम्मीदवार बनाने से बीजेपी की उत्तरी बंगाल में अच्छी-खासी पकड़ बन गई है, क्योंकि वहां राजबंशी समुदाय का अच्छा-खासा दबदबा है। उत्तरी बंगाल की आठ में से चार लोकसभा सीटों पर राजबंशी ही जीतते रहे हैं। 2019 में बीजेपी ने इनमें से सात सीटें जीती थीं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE