Popular Radio Programs मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक : राजेश सपरा

0
239
मन की बात : राजेश सपरा
मन की बात : राजेश सपरा
  • जिला यमुनानगर में 200 से ज्यादा जगहों पर 20000 से ज्यादा व्यक्ति सुनेंगे मन की बात : राजेश सपरा

Aaj Samaj, (आज समाज),Popular Radio Programs, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे। इस 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे देश के नागरिकों से जुड़ते हैं।

देश के नागरिकों ने इस कार्यक्रम को भरपूर प्यार और समर्थन दिया

रेडियो के माध्यम से नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री के अनूठे और सीधे संवाद का यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि आज गांव से लेकर शहर, हर गली और नुक्कड़, चौक, चौराहे व चौपाल तक इसकी चर्चा है। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि जिला यमुनानगर के 13 मंडलों में मन की बात कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वाँ एपिसोड अविस्मरणीय पल होगा। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों ने इस कार्यक्रम को अपना भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। राजेश सपरा ने जिला यमुनानगर के नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर का भागीदार बनने का आग्रह किया और कहा कि आप सभी की तरह मैं भी इस विशेष एपिसोड को सुनने के लिए उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट छोड़ा है

भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि मन की बात के 100 वें एपिसोड के लिए जिला यमुनानगर के सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता गण व भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश और देशवासियों पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट छोड़ा है। इस कार्यक्रम में उन्होंने समाज से जुड़े हर मुद्दे पर जनता के विचार जाने हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों का जिक्र कर उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कई बार हरियाणा से जुड़े मुद्दों का भी इस कार्यक्रम में जिक्र किया है। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों का संवर्धक रहा है।

हर कार्यक्रम में 100 लोग रहेंगे उपस्थित

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि जिला यमुनानगर के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,हर कार्यक्रम में 100 लोग उपस्थित रहेंगे तथा जिला व प्रदेश के नेता प्रत्येक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के लिए भाजपा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio True 5G चारधाम मंदिर परिसरों में जियो की ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: TwitterFacebook

SHARE