केंद्र ने लिया गलत फैसला : Deputy CM

0
365

केंद्र सरकार से BSF संबंधी फैसला वापस लेने की मांग
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

BSF Act की धारा 139 में हाल ही में किए गए संशोधन जो संघीय ढांचे पर हमले के समान है, की निंदा करते हुए Deputy CM सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेने के लिए कहा। आज यहां जारी एक बयान में रंधावा, जिनके पास गृह मामलों का विभाग भी है, ने कहा कि यह तर्कहीन फैसला सीमा सुरक्षा बलों के उभार की भावना के बिल्कुल विरुद्ध है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात रहते हैं और रक्षा की अग्रणी पंक्ति के तौर पर काम करते हैं।

प्रदेश के अंदर पेट्रोलिंग करना BSF का कार्य नहीं

रंधावा ने कहा कि अंदरूनी इलाकों में पुलिसिंग करना BSF का काम नहीं है और ऐसा करना अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा प्रति उनकी प्राथमिक ड्यूटी निभाने के सामर्थ्य को कमजोर करेगा। Deputy CM ने कहा कि मामले की हल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जल्द मिलेंगे।

संघवाद की भावना को कमजोर कर रही सरकार

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से मौजूदा प्रबंधों को एकतरफा रूप में बदलने के पीछे राज्य सरकार और संघवाद की भावना को कमजोर करने के बिना कोई और वाजिब कारण नहीं हैं।

SHARE