Best Teacher Award : जीटीबीआई स्कूल की अकविंदर कौर को मिला बेस्ट टीचर का अवार्ड

0
833
Best Teacher Award
Best Teacher Award

गगन बावा, गुरदासपुर:

Best Teacher Award : फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब की ओर से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित नेशनल टीचर अवार्ड समारोह में 16 प्रदेशों के निजी स्कूलों के 805 टीचर्स को सम्मानित किया गया। इसमें गुरु तेग बहादुर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर की टीचर अकविंदर कौर को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने टीचर्स के लिए विशेष पहचान चिन्ह जारी किया। यह लोगो फेडरेशन की ओर से अध्यापकों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है।

टीचर्स को किया सम्मानित (Best Teacher Award)

प्रिंसिपल डॉक्टर अवनीत कौर ने बताया कि अकविंदर कौर स्कूल की होनहार, सहनशील और कड़ी मेहनत करने वाली टीचर हैं। इस समय वह स्कूल में बतौर कोऑर्डिनेटर काम कर रही हैं और पिछले लंबे समय से स्कूल में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अकविंदर कौर को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जाना स्कूल के प्रबंधकों स्टाफ और इलाके के लिए सम्मान वाली बात है। इस दौरान अकविंदर कौर का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। प्रिंसिपल ने कहा कि प्रबंधक जगजीत सिंह की ओर से बनाई गई नई फेडरेशन की ओर से टीचर्स को सम्मानित करने का प्रयास प्रशंसनीय कदम है।

Also Read : Ration Distributed : आठ विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरित किया गया

Connect Us : FaceBook Twitter

SHARE