पुलिस कमिश्नर ने लिया चार्ज

0
351

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
प्रदेश सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर किए गए आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद जालंधर, लुधियाना व अमृतसर के पुलिस कमिश्नरों ने अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया। अमृतसर से बदल कर जालंधर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डॉक्टर सुखचैन सिंह गिल ने आज समाज से विशेष बातचीत के दौरान बताया कि उनका पहला उद्देश्य शहर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है, विशेष कर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को विशेष डयूटियां लगाई जाएंगी। अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए काम किया जाएगा। जबकि लुधियाना में पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि शहर में स्नेचिंग, लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से डयूटी देने के लिए जागरूक किया जाएगा। इंडस्ट्रीयल सिटी होने के कारण बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को हल कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाई जाएगी। अपराधिक तत्वों पर काबू पाने के लिए सख्ती से पेश आया जाएगा ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनाकर रखी जाए। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों को आगे लाया जाएगा।

SHARE