PM Narendra Modi : हरियाणा के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल

0
283
Covid-19

कहा, सीएम बनने के बाद इनकी प्रतिभा और भी निखर कर आई है

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

PM Narendra Modi ने कहा कि मुझे हरियाणा में लंबे वक्त तक काम करने का अवसर मिला है और अनेक सरकारों को मैंने नजदीक से काम करते देखा है लेकिन हरियाणा को पांच दशकों में मनोहर लाल के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदार सरकार मिली है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

PM Narendra Modi ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए विश्राम सदन के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार कार्यशैली पर मुहर लगाते हुए कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार हर समय प्रदेश की भलाई के लिए सोचती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास का मूल्यांकन किया जाए तो पिछले 5 दशकों की सबसे उत्तम और सबसे रचनात्मक तरीके से काम करने वाली मनोहर सरकार हरियाणा को मिली है।

PM Narendra Modi ने सीएम के नेतृत्व क्षमता की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं मनोहर लाल जी को लंबे वक्त से जानता हूं लेकिन सीएम बनने के बाद उनकी प्रतिभा और भी निखर कर आई है। जिस प्रकार से हरियाणा सरकार उनके नेतृत्व में इनोवेटिव काम कर रही है कई बार उस कार्य शैली को केंद्र सरकार भी अपनाती रही है।

Also Read : Central Government ने महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया

    Diabetes Treatment मधुमेह का उपचार हुआ आसान

SHARE