आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (PM Modi Varanasi Visit): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करीब 18 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। वह अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंच गए हैं।
हर-हर महादेव के नारों से गूंजा काशी
पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जैसे ही वाराणसी में पुलिस लाइन में उतरा तो हर-हर महादेव के नारों से उनका स्वागत किया गया। यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम के कार्यक्रम के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का सभागार सुबह से ही खचाखच भरा था। प्रधानमंत्री ने सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
देश को 2025 के अंत तक टीबी मुक्त करने का संकल्प : मंडाविया
मनसुख मंडाविया ने कहा, हमारे देश में हर साल 24 लाख टीबी के केस दर्ज किए जाते हैं। पीएम मोदी ने देश व दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में चल रहा बेहतर काम : योगी
सीएम योगी ने कहा- प्रदेश में सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया है। यूपी में मृत्युदर में कमी आई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 2025 तक टीबी हारेगा और भारत जीतेगा। सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं और काशी के कायाकल्प को लेकर निरंतर संकल्पबद्ध हैं।
तीन सड़क मार्ग से गुजरेंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी अपने वाराणसी में आज चार घंटे 50 मिनट रहेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र में तीन सड़क मार्ग से गुजरेंगे। पीएम की अगवानी और स्वागत के लिए काशी के लोग सड़क किनारे मौजूद रहेंगे। इस दौरान जगह-जगह शंखनाद और पुष्पवर्षा से पीएम का स्वागत होगा। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पीएम साढ़े नौ बजे एयरपोर्ट पहुंचे।
ये भी पढ़ें : Parliament Today Update: अडाणी-राहुल मामले में संसद में फिर हंगामा, राहुल को सजा पर भी विपक्ष ने काटा बवाल