PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि स्टैंड अप इंडिया अभियान की पहल ने देश के एससी/एसटी समुदायों और महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने उद्यम की भावना को भी बढ़ावा दिया है। बुधवार को स्टैंड अप इंडिया अभियान के 7 साल पूरे होने पर पीएम ने इसकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस अभियान का उद्देश्य सभी बैंक शाखाओं को अपने स्वयं के ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के उधारकर्ताओं को ऋण देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
- अभियान के सात वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने की तारीफ
अपने लक्षित लाभार्थी वर्ग को ऋण उपलब्ध कराया
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक त्रासदी कोविड-19 के कठिन दौर में भी स्टैंड अप इंडिया ने देशभर में अपने कार्यों को निर्बाध रूप से जारी रखा और अपने लक्षित लाभार्थी वर्ग को ऋण उपलब्ध कराया। इस दौरान, जहां एक ओर विश्व के अग्रणी विकसित और विकासशील देश कई प्रकार की आर्थिक चुनौतियों से रूबरू रहे, वहीं भारत अपनी पुख्ता नीतियों एवं मजबूत कार्ययोजना के बल पर आर्थिक रूप से सशक्त हो कर विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन कर उभरा।
इस सन्दर्भ में, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं नें भारत के युवा वर्ग के लिए तरक्की के रास्ते खोल दिए। बता दें कि आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के मकसद से 5 अप्रैल 2016 को स्टैंड अप इंडिया योजना शुरू की गई थी। अब इस योजना को वर्ष 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर यह कहा
राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में हमें एक समृद्ध विरासत मिली है और हमें उस पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा, इस दिवस पर हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने समुद्री दुनिया में भारत की प्रगति में योगदान दिया और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें : Coronavirus: कोरोना से 4 दिन में 200 फीसदी बढ़ी मौतें, 163 दिन बाद केस 4000 पार