PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी ने लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला

0
17
PM Modi Jamui Rally
बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), PM Modi Jamui Rally, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के जमुई से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस व ‘इंडी’ गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया। वहीं अपनी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की जमकर तारीफ की। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद किया। साथ ही चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताया और पिता के सिद्धांतो व विचारों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी खूब तारीफ की।

बिहार के विकास में नीतीश बराबर के हिस्सेदार

जेडीयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास में उन्हें बराबर का हिस्सेदार बताया। कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने देश का नाम खराब किया है। आरजेडी के लोग जमीनों पर कब्जा करते हैं। आरजेडी की सरकार में युवतियों को सड़क पर से उठा लिया जाता था। अपहरण ही उद्योग था। ये बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। नीतीश जी भी रेल मंत्री थे, उनपर तो कभी ऐसा दाग नहीं लगा। हम नीतीश कुमार के साथ रहकर बिहार में सड़क और हाइवे बना रहे हैं।

बिहार के 85 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा

मोदी ने कहा, आज बिहार के 85 लाख से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। जमुई में ही किसानों को इस योजना के तहत 850 करोड़ रुपए से अधिक उनके बैंक खाते में पहुंचे हैं। पीएम ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, अगर घमंडिया गठबंधन की सरकार होती तो क्या आपके खाते में सीधे पैसे भेजने की योजना बनती? ये लोग आपके पैसे लूट लेते और आपसे हस्ताक्षर करवा लेते कि पैसा मिल गया है। पीएम मोदी ने आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला करके चले जाते थे और कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। आज का भारत देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारता है।

मैं अब कहीं नहीं जाऊंगा, प्रधानमंत्री के साथ रहूंगा : नीतीश

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 32 दिन बाद फिर एक साथ एक मंच पर हैं। इससे पहले औरंगाबाद में दोनों एक मंच पर नजर आए थे। नीतीश ने अपने संबोधन में दोहराया कि प्रधानमंत्री जी मैं कहीं नहीं जाऊंगा। आपके साथ ही रहूंगा। उन्होंने भी लालू सरकार के जंगलराज की याद दिलाई। नीतीश ने कहा, पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। अब सब कंट्रोल में है। इन लोगों (लालू) को अगर ले आएंगे तो ये फिर से यही सब करवाएंगे।

हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे : चिराग

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बिहार में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हमेशा जमुई से ही करते हैं। उन्होंने कहा, इससे पहले उन्होंने जमुई में जब सभा की थी, तब मेरे पिता रामविलास पासवान मौजूद रहे। चिराग ने कहा, मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करता हूं कि हम बिहार से 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे।

राम मंदिर बनने से रोकने में पूरी ताकत लगाई

प्रधानमंत्री ने अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि आरजेडी-कांग्रेस ने राम मंदिर को बनने से रोकने में पूरी ताकत लगा दी थी। आज भी यह लोग राम मंदिर का उपहास करते हैं। इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहार गौरव का अपमान किया है। यही लोग कर्पूरी ठाकुर का अपमान करते थे। इन्होंने ही रामनाथ कोविंद जी व आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मु जी को राष्ट्रपति बनाने का विरोध किया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE