PM Greece Visit Update: प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

0
316
PM Greece Visit Update

Aaj Samaj (आज समाज), PM Greece Visit Update, एथेंस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद 25 अगस्त को यूरोपीय देश ग्रीस के एक दिवसीय दौरे के दौरान राजधानी एथेंस पहुंचे पीएम मोदी ने यह बात कही। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, हम पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे को समझते हैं और हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे। इससे पहले ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने पीएम मोदी को सेरिमोनियल वेलकम दिया। इसी के साथ मोदी को सकेलारोपोउलो द्वारा ग्रीस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस आफ द आर्डर आफ आनर’ से सम्मानित किया गया।

  • राष्ट्रपति सकेलारोपोउलो ने दिया सेरिमोनियल वेलकम 
  • हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करेंगे : मोदी 

सम्मान ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति आदर भाव दर्शाता है। बता दें कि आॅर्डर आॅफ आॅनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा उन प्रधानमंत्रियों व प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया हो। इस सम्मान की स्थापना 1975 में की गई थी। ‘आर्डर आफ आनर’ में देवी एथेना के सिर को स्टार के सामने की ओर ‘केवल धर्मी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए’ शिलालेख के साथ दर्शाया गया है।

चालीस साल बाद भी भारत-ग्रीस के रिश्ते प्रगाढ़

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पारस्परिक हित के क्षेत्रों में ग्रीस-भारतीय मित्रता को रणनीतिक बढ़ावा देने में पीएम मोदी के निर्णायक योगदान को भी पहचान दी गई है। पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति से चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर भी बात की। उन्होंने कहा, यह कामयाबी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया, पूरी मानवता की जीत है और इससे सभी वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और ग्रीस के बीच जियोपॉलिटिकल मुद्दों पर तालमेल है, चाहे वो इंडो-पैसिफिक हो या भूमध्य सागर हो। पीएम ने कहा, 40 साल बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है और इसके बावजूद हमारे संबंधों की प्रगाढ़ता में कोई कमी नहीं आई है।

आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई

पीएम ने कहा, हम अपनी रणनीतिक भागीदारी को मजबूती देंगे। इसी के साथ हमने रक्षा उद्योगों को भी बल देने पर सहमति जताई। दोनों पक्षा के बीच आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा की गई। पीएम ने बताया, हमने तय किया है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत के लिए प्लेटफॉर्म होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत-ग्रीस के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पीएम ने यह भी कहा कि पीपुल टु पीपुल संबंधों को बढ़ाने के लिए हमें काम करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, मुझे ग्रीस द्वारा ग्रैंड क्रॉस आॅफ द आॅर्डर आॅफ आॅनर का सम्मान दिया गया और यह 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से मैंने स्वीकार किया है।

एथेंस में प्रधानमंत्री का ढोल-नगाड़ों से स्वागत

पीएम मोदी का एथेंस में ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों स्वागत किया गया। एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तिरंगा थामे वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे आॅटोग्राफ लिए और उनसे हाथ भी मिलाया। मोदी ने ग्रीस में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। इसके बाद उन्हें एक समारोह में ‘गार्ड आॅफ आॅनर’ दिया गया। गुमनाम सैनिकों का मकबरा एथेंस में सिंटाग्मा स्क्वायर में स्थित एक युद्ध स्मारक है, जो पुराने रॉयल पैलेस के सामने है। यह विभिन्न युद्धों के दौरान मारे गए ग्रीस के सैनिकों को समर्पित है।

40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय पीएम

बता दें कि पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर इस दौरे पर गए गए थे। एथेंस हवाई अड्डे पर ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE