Plantation Program In ITI: आईटीआई में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगाए 35 पौधे

0
69
पौधारोपण करते आईटीआई स्टाफ सदस्य व छात्र।
पौधारोपण करते आईटीआई स्टाफ सदस्य व छात्र।

Aaj Samaj (आज समाज), Plantation Program In ITI, नीरज कौशिक, नारनौल :
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में आज पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए।

35 फलदार लगाए पौधे

प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि संस्थान के प्रागंण में सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्रों के द्वारा पौधारोपण किया। इसमें आम, अमरूद, अनार, चीकू, कटहल, नींबू आदि के 35 फलदार पौधे लगाए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी पिछले वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर 51 फलदार पौधे लगाए गए थे।

प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। हर वर्ष अपने-अपने जन्म दिवस व अन्य खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधा लगाने के साथ-साथ सभी छात्रों को उनकी देखरेख करने व पर्यावरण को हम कैसे हरा भरा रख सकते हैं इसकी भी प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में समय-समय औषधिय पौधे भी लगाए जाते रहे हैं।

इस अवसर पर संस्थान में वर्ग अनुदेशक सुनील यादव, कैप्टन विरेन्द्र सेकवाल, सुदर्शन कुमार, अमित कुमार, गुरुदयाल, राजेश यादव, निधि यादव, मनीषा यादव, निशा सैनी, संतोष देवी, राखी देवी सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 2024 Cultural Program: महिला महाविद्यालय में उत्सव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Narnaul : डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर कल

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन

 

SHARE