देशबंधु गुप्ता कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर पौधारोपण

0
405
Plantation on World Ozone Day
Plantation on World Ozone Day

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल गार्डन में इको क्लब के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इको क्लब के प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर डॉ रितु नेहरा, डॉ सुमित्रा विज, डॉ शशिकांता ,डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, विद्यार्थी नवनीत, अमन, प्रियंका, अंशुल के सहयोग से आधा दर्जन से अधिक इलायची, अनार, काला बांस के औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए।

मिलकर कर सकते हैं ओजोन परत की रक्षा: प्रो.दलजीत

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर व अधिक से अधिक पौधे लगाकर ओजोन परत की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि आओ मिलकर पौधारोपण करके पानीपत शहर व देश में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करेंगे। पौधो से जहां ऑक्सीजन, फल, दवाइयां, लकड़ी मिलेगी वहीं हजारों लाखों जीवजंतुओ को आश्रय मिलेगा। डॉ रितु नेहरा ने कहा कि यदि इस मानव जाति को बचाना है और ओजोन परत की रक्षा करनी है तो पेड़ पौधों को बचाना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।

ये भी पढ़ें : चनेटी बौद्ध स्तूप हरियाणा की पुरातात्विक विश्व के बौध धर्म की धरोहर व अद्भुत सरंचना

ये भी पढ़ें : विरोध जरूरी है हर किसी का जिससे समाज की सभ्यता व संस्कृति आहत होती हैं : विपिन शर्मा

ये भी पढ़ें : शहर के हजारों लोगों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ

ये भी पढ़ें : शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए आवेदन आमंत्रित

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE