रोहतक : डीएलएफ पार्क में किया गया पौधारोपण

0
284

संजीव कुमार, रोहतक :
डीएलएफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मयूर मुदगिल ने अपने पिताजी स्व एम आर मुदगिल की याद में त्रिवेणी लगाई। उन्होंने बताया कि गत अप्रैल में उनके पिताजी का देहांत हो गया था। उन्ही की याद में आज उन्होंने अपनी माता जी के साथ डी एल एफ पार्क में त्रिवेणी लगाई। पौधा लगाना अपने आप में उत्कृष्ट कार्य है। सभी को पौधे लगाने चाहिए। जानकारी देते हुए भारत ने कहा पौधारोपण दिवंगत आत्मा क प्रति सच्ची अंजलि है यह पौधा बड़ा होकर फल और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा। मयूर मुदगिल ने कहा की वृक्षों के साथ ही मानव व अन्य प्राणियों का जीवन सुरक्षित है इसीलिए हम सब को समय-समय पर पौधारोपण करते रहना चाहिए ताकि पर्यावरण को भी हरा भरा रखा जा सके।

SHARE