नयी दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया की लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस परिचालन में लाने की योजना है। कंपनी के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने मरम्मत तथा रखरखाव के लिये पर्याप्त धन नहीं होने के कारण इन 17 विमानों को चार महीने से लेकर एक साल तक के लिये परिचालन से बाहर कर दिया था। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने सोमवार को पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम लंबे समय से परिचालन से बाहर 17 विमानों को अक्टूबर अंत तक वापस लाना चाहते हैं।’’ योजना के तहत इनमें से आठ विमानों को अगस्त के अंत तक परिचालन में वापस लाया जाएगा। इन आठ विमानों में चार ए320, एक बोइंग747, एक बोइंग777 और दो बोइंग787 शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी को मरम्मत एवं रख-रखाव के लिये समय पर पैसा मिल गया तो शेष बचे नौ विमानों को अक्टूबर अंत तक परिचालन में ले आया जाएगा। ये नौ विमान ए320 हैं।
Plan to revive 17 planes out of Air India operations: एअर इंडिया की परिचालन से बाहर 17 विमानों को पुन: उड़ाने की योजना
RELATED ARTICLES