मेयर हाउस पर लोगों की समस्याओं का तुरंत होगा निपटान

0
287

सफाई, स्ट्रीट लाइट, निर्माण कार्य आदि को दी जाएगी प्राथमिकता People’s Problems Will Be Solved Immediately

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
मेयर हाउस में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक आम जनता की समस्याएं का निपटान किया जाएगा। सफाई व स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्याओं को 24 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा।

बुड़िया में खुला दरबार लगाया People’s Problems Will Be Solved Immediately

मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम प्रयासरत है। शहरवासियों की समस्याओं का जितनी जल्दी हो, उतनी अधिक तीव्रता से समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हमने बुड़िया में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान करवाया। उन्होंने कहा सफाई, क्षतिग्रस्त गलियों के निर्माण, पीएमएवाई, अवैध कब्जों व नगर निगम संबंधित समस्या के समाधान के लिए आ सकते है।

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE