महंगाई की मार से लोग परेशान, गैर सिलेंडर पर 50 रू बढऩे से रसोई का बजट बिगड़ा

0
358
People upset due to inflation, kitchen budget increased by Rs 50 without cylinder

 सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

भाजपा की सरकार सतारूढ होने से लोगों को अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी थी खासकर सुरसा की तरह बढ़ती महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद जगी थी, लेकिन भाजपा की दूसरी पारी की सरकार ने महंगाई में सारी हदें पार कर रखी हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50/- रू0 की बढ़ोतरी ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया हैं। पैट्रोल-डीजल, खादय गैस व अन्य सामग्री पर महंगाई को लेकर अभी रोना धोना थमा नहीं हैं।

भाजपा सरकार को इस लिए चुना की वह महंगाई पर लगाम लगा सके

People upset due to inflation, kitchen budget increased by Rs 50 without cylinder

गृहणी सोनिया ने बताया कि महंगाई के चलते पहले से ही घर का गुजारा चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब घरेलू गैस सिलेंडर जो पहले 958:50/- रू0 का था, उसमें 50/-रू0 की बढ़ोतरी करके 1008.50 का हो गया है। जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने बताया कि महंगाई पर अगर जल्द लगाम नहीं लगी तो सरकार को नुकसान उठाना होगा। गृहणी सुनीता भटनागर ने बताया कि उन्होंने भाजपा सरकार को इस लिए चुना की वह महंगाई पर लगाम लगा सके लेकिन अपने दूसरी पारी की सरकार में भाजपा ने महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगाया है जिससे गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है।

महंगाई से बाजार में मंदी की मार

People upset due to inflation, kitchen budget increased by Rs 50 without cylinder

व्यापारी हरीश सिंगला ने बताया कि महंगाई की मार हर वस्तुओं पर है जिससे सामान महंगा होने से वह गरीबों की पकड़ से बाहर जा रहा है जिससे बाजार में मंदी की मार पड़ गई है। उन्होंने बताया कि पैट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी महंगी होने से सभी पर इसकी मार पड़ी है। श्रमिक सलाउदीन दिहाना का कहना है कि सरकार ने हर माल पर महंगाई बढ़ा दी है जिससे गरीबों का गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि गरीबों की आय कम हो रही है और महंगाई अधिक हो गई है। एडवोकेट इमरान चाहलिया ने बताया कि सरकार प्रतिदिन महंगाई को बढ़ा रही है जिससे आम हो या खास सभी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पैट्रोलियम पदार्थों पर महंगाई की मार से हर माल महंगा हो गया है।

 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE