नहरों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली साईकिल यात्रा

0
296
People took out cycle journey for plastic free canals
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
रोहतक से डॉ जसमेर सिंह हुड्डा कि अध्यक्षता में पाँच सदस्यो का दल लोगो को नहरों मे प्लास्टिक या अन्य सामान न  डालने के लिए प्रेरित करने निकला जिसमे मुकेश नैनकवाल, रविंद्र मलिक और दो साइकलिस्ट दीपक छारा और स्वीटी मलिक शामिल रहे l

नहरों में प्लास्टिक, हवन का सामान न डालने के लिए किया प्रेरित

सुनो नहरों कि पुकार मिशन (एस.) के मुख्य संगरक्षक डॉ जसमेर सिंह और संगरक्षक दीपक छारा ने बताया कि यात्रा रोहतक से हिसार के लिए निकली इस यात्रा का उदेश्य लोगों को जीवन दायनी नहरों मे किसी भी प्रकार सामान प्लास्टिक, हवन का सामान आदि ना डालने के लिए प्रेरित करना है वही नशे को ना समिति कि प्रधान स्वीटी मलिक ने  बताया कि आज समाज में नशे ने युवाओं को बुरी तरह से जकड़ लिया है इसके लिए समाज के  हर नागरिक को आगे आना होगा|

यात्रा के हिसार पहुँचने पर किया स्वागत 

यात्रा के हिसार पहुँचने पर नवदीप कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र सिहाग, मास्टर भूपेंद्र गोदारा, सुमन गोदारा, रचना, सुनीता लाखवान, कमला, निहाल सिंह, संदीप, दलबीर पोटलीय, कृष्ण कुमार आदि लोगों ने टीम का स्वागत किया टीम से  डॉ जसमेर सिंह, दीपक छारा, स्वीटी मलिक, मुकेश नैनकवाल, रवींद्र मलिक  आदि ने वहा पहुँचे सभी लोगों को वहा आने का उदेश्य बताया और उनसे आश्वाशन लिया कि वो अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगे इस अवशर पर बोलते हुए मास्टर भूपेंद्र गोदारा ने सभी कॉलोनी वासियों कि तरफ़ से आश्वस्त किया कि वो पहले भी पर्यावरण और जल संघरक्षण  पर कार्य कर रहे है उसे और ज्यादा गति प्रदान करेगे l
SHARE