पठानकोट : लायंस क्लब की टीम ने किया श्री गुरु अर्जुन स्कूल का दौरा

0
516

राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में सरांई मोहल्ला स्थित श्री गुरु अर्जुन देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब सदस्यों की ओर से बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए लायंस क्लब के निरंतर चलने वाले प्रोजेक्ट कंप्यूटर सैंटर को पुन: शुरू करने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजीव खोसला, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी एवं जनक सिंह ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा स्कूल परिसर में कंप्यूटर सेंटर शुरू किया गया था।

लेकिन कोरोना कॉल के दौरान यह सेंटर बंद रहा लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने हेतु तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं । तथा दिनांक 7 सितंबर को इसका विधिवत रूप से पुन: शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा समाज हित में ऐसे कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कंप्यूटर सेंटर में कोर्स पूरा करने वाले बच्चों को श्री साईं एजुकेशन ग्रुप की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, डीसीएस जनक सिंह, रीजन सचिव राकेश अग्रवाल, प्रिंसिपल रिंपी अहलूवालिया आदि उपस्थित थे।

SHARE