Parliament News: शीतकालीन सत्र के 10वें दिन संसद के दोनों सदनों में हंगामा

0
89
Parliament News
शीतकालीन सत्र के दसवें दिन संसद के दोनों सदनों में फिर हंगामा

Aaj Samaj (आज समाज), Parliament News, नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर शीतकालीन सत्र के दसवें दिन यानि बीते कल भी दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका। संसद में घुसपैठ मामले में गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान और इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में बवाल काटा। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जैसे ही कुर्सी पर बैठे, विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

  • पार्लियामेंट सुरक्षा चूक में गृहमंत्री से बयान की मांग
  • विपक्ष के 14 निलंबित सांसदों ने बाहर किया प्रदर्शन 

विपक्ष के कई सांसद आसन तक पहुंच गए

विपक्ष के कई सांसद आसन तक पहुंच गए। हंगामे के चलते लोकसभा 11 बजकर दो मिनट और राज्यसभा 11 बजकर नौ मिनटर पर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। जब दो बजे दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले, शुक्रवार को सुबह सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के 14 निलंबित सांसदों (13 लोकसभा और 1 राज्यसभा) ने प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि दोनों सदनों में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। सोनिया गांधी ने इन सांसदों से मुलाकात की। बता दें कि संसद में सुरक्षा चूक को लेकर गुरुवार को विपक्ष के नेताओं ने दोनों सदनों में इतना हंगामा किया कि स्थिति को देखते हुए 14 सांसदों को दोनों सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित करना पड़ा।

आप एमपी राघव चड्ढा को फिर फटकार

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और आप नेता राघव चड्ढा के बीच शुक्रवार को भी ऊपरी सदन में फिर नोकझोंक देखने को मिली। सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति धनखड़ ने उन्हें इशारों की जगह मुंह से बोलने की ताकीद कर दी। यही नहीं, धनखड़ ने तंज कहते हुए कहा कि आप ऐसे मत करिए नहीं तो कुछ देर में आप डांस करने लगेंगे। दरअसल, सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा चेयरमैन कुछ बता रहे थे और इस दौरान विपक्ष की तरफ से राघव चड्ढा अपने हाथ के इशारे से कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे। इसी पर धनखड़ भड़क गए। उन्होंने कहा कि मिस्टर चड्ढा, अपनी बात कहने के लिए आप ऐसे-ऐसे मत करिए, जुबान से बोलिए।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE