Paris Paralympics: पैरालंपिक खेलों का रंगारंग आगाज, जानें क्यों इस बार अलग रहा उद्घाटन समारोह

0
582
Paris Paralympics पैरालंपिक खेलों का रंगारंग आगाज, जानें क्यों बार अलग रहा उद्घाटन समारोह
Paris Paralympics : पैरालंपिक खेलों का रंगारंग आगाज, जानें क्यों बार अलग रहा उद्घाटन समारोह

Place de la Concorde and the Champs Elysees News, (आज समाज), पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कल रात पैरालंपिक खेलों का रंगारंग आगाज हो गया। इन खेलों के इतिहास में यह पहली बार था, जब उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया। अमूमन पैरालंपिक गेम्स आमतौर पर स्टेडियम के अंदर होते हैं। भारतीय समयानुसार रात करीब 11.30 बजे फ्रांसीसी क्रांति के गवाह रहे ऐतिहासिक चौक प्लेस डे ला कॉनकोर्ड और चैंप्स एलिसीस में खेलों का शुभारंभ किया गया। खेल 11 दिन तक चलेंगे।

सुमित अंतिल व भाग्यश्री जाधव ने की भारत की अगुवाई

पैरालंपिक गेम्स के शुभारंभ के मौके पर जिंदगी से हार नहीं मानने के जज्बे के बीच दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला लंबी उड़ान भरता हुआ दिखाई दिया। समारोह में भारत की अगुवाई ध्वजवाहक जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और शॉटपुटर भाग्यश्री जाधव ने की। हाथों में तिरंगा लिए भारतीय दल का उत्साह देखते ही बन रहा था।

भारतीय दल में शामिल हैं 106 सदस्य

उद्घाटन समारोह में शेफ डि मिशन एसपी सांगवान, 52 खिलाड़ियों समेत 106 सदस्यीय भारतीय दल ने शिरकत की। मार्चपास्ट का हिस्सा 168 देशों के पैरा खिलाड़ी बने, जिसकी शुरुआत अफगानिस्तान से हुई और सबसे अंत में मेजबान फ्रांस आया। समारोह के निर्देशक वही थॉमस जॉली थे, जिन्होंने सीन नदी के किनारे पेरिस ओलंपिक के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह की पटकथा लिखी थी। फ्रेंच पैरा तैराक थियो कूरिन टैक्सी से समारोह स्थल पर पहुंचे।

समारोह में मौजूद रहे 50 हजार दर्शक

कनाडा के पियानिस्ट चिली गोंजालेज ने 140 नृत्यकों के साथ समारोह की शुरुआत की। इसके बाद प्लेस डे ला कॉनकोर्ड फ्रांस के झंडे के रंगों नीले, सफेद व लाल में रंग गया। समारोह को देखने के लिए 50 हजार दर्शक जुटे। इनमें से 15 हजार दर्शकों को मुफ्त में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया गया।

अब तक 20 लाख टिकट बिके

पैरालंपिक के 17वें संस्करण के लिए अब तक 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। उद्घाटन समारोह से चंद घंटों पहले आयोजकों ने यह जानकारी दी। साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार अच्छी खासी बिक्री होने की उम्मीद है। अब भी 5 लाख टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड टिकट बिक्री लंदन पैरालंपिक में हुई थी। तब 27 लाख टिकट बिके थे।

उम्मीद है, रियो डि जेनेरियो की पीछे छोड़ देंगे : क्रेग स्पेंस

बीजिंग पैरालंपिक में 18 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई थी। इनमें से 16 लाख से ज्यादा स्कूलों में वितरित की गई, जबकि रियो पैरालंपिक में 21 लाख टिकटें बिकी थीं। पेरिस 2024 आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एसटेनगुइट ने कहा, हम अभी कई दिन बिक्री जारी रखेंगे। आईपीसी के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने कहा, हम अंतिम दिन, अंतिम घंटे तक टिकटें बेचना जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है कि हम रियो डि जेनेरियो की 21 लाख की बिक्री को पीछे छोड़ देंगे।