Paragliding World Cup 2024 : यूएसए के ऑस्टिन कॉक्स 995.2 अंक व महिला वर्ग में पोलैंड की जॉन कॉट 724 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे

0
286
Paragliding World Cup 2024 : यूएसए के ऑस्टिन कॉक्स 995.2 अंक व महिला वर्ग में पोलैंड की जॉन कॉट 724 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे
Paragliding World Cup 2024 : यूएसए के ऑस्टिन कॉक्स 995.2 अंक व महिला वर्ग में पोलैंड की जॉन कॉट 724 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे

Paragliding World Cup 2024 | शैलेष भटनागर | बीड़-बिलिंग (कांगड़ा) । बिलिंग में आयोजित किया जा रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप-2024 के दुसरे दिन प्रतिभागियों को एरियल डिस्टेंस के अनुसार 66 किलोमीटर और लोकेशन के अनुसार 93 किलोमीटर का टास्क दिया गया था। प्रतिभागियों को बिलिंग से चैंतड़ा तक 5 किलोमीटर, चैंतड़ा से फुल्लधार तक का 12 किलोमीटर, फुल्लधार से बिलिंग 16 किलोमीटर, बिलिंग से बंदला 15 किलोमीटर, बंदला से हनुमानगढ़ 15 किलोमीटर, हनुमानगढ़ से लैंडिंग साइट, बीड़ का 2 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था|

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 23 देशों के 71 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन यूएसए के ऑस्टिन कॉक्स 995.2 अंकों लेकर पहले स्थान पर, दूसरे स्थान के लिए पोलैंड के डैगफिन ग्रैनेंग और भारत के रणजीत सिंह के बीच कड़ा मुकावला रहा परंतु पोलैंड के डैगफिन ग्रैनेंग 990.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और भारत के रणजीत सिंह 989.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स दूसरे दिन भी टास्क पूरा करने में प्रथम रहे
अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स दूसरे दिन भी टास्क पूरा करने में प्रथम रहे

दूसरी ओर महिला वर्ग में पोलैंड की जॉन कॉट 724 अंकों के साथ पहले स्थान पर, ब्राजील की मरीना ओलेक्सिन 372 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और जर्मनी की दरिया एलतेकलव 370 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ओवरऑल परिणाम

  • प्रथम- अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स 1496 अंक।
  • द्वितीय- कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर 1410 अंक।
  • तृतीय-पोलैंड के डोमिनिक कैपिका 1408 अंक।

महिला वर्ग

  • प्रथम-पोलैंड की जोना कोक 1202 अंक,
  • द्वितीय-ब्राजील की मरीना ओएल एक्सइना 649 अंक,
  • तृतीय-ऑस्ट्रिया की पोलिना पिर्च 567 अंक।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन