प्राचीन देवी मंदिर में पानीपत विप्र मंडल की हुई बैठक

0
230
Panipat Vipra Mandal meeting held in ancient Devi temple

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

शुक्रवार को प्राचीन देवी मंदिर में पंडित देवनारायण उपाध्याय ज्योतिषचार्य प्रधान संरक्षक की अध्यक्षता में पानीपत विप्र मंडल की बैठक हुई। जिसमें समस्त पानीपत के मंदिरों के सम्मानित पंडित एकत्रित हुए। लगभग 250 पंडित में सहमति बनी कि पानीपत शहर में एक ही दिन पर व्रत व त्यौहार मनाया जाए। जिससे शहर के आम भक्तजनों को दिक्कत न हो।  बैठक में सर्वसम्मति से एक स्वर में यह निश्चित हुआ कि अगले वर्ष व्रत त्यौहारों की सूची पानीपत विप्र मण्डल के द्वारा बनाई जाएगी और समस्त पानीपत के विद्वान एवं मन्दिरों के समस्त पुजारियों के द्वारा त्योहारों की सूचि बनाई जायेगी और उसी एक ही दिन व्रत व त्यौहार मनायेंगे। इसके लिए नवरात्रों के बाद मीटिंग करके पर्व सूची निशिचित करेंगे और सभी विद्वानों की सर्व सम्मति से पर्वो को मनायेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौक़े पर आचार्य लालमणि पांडेय, रामशरण, दाताराम, सोहनानन्द, शिवधर, शिवपाल, महेद्र, कृष्ण, मदन व्यास, शिवदत्त, संजय कुश, सुरेंदर, कुलदीप, संदीप शस्त्री, अंकित पांडेय, श्यामू, भगवत व्यास, आनंद भूषण, गोपल दास, राधाबल्ल्भ, अभिषेक, सतयनारायण, मुकुंद चौधरी, राजकुमार, मुन्ना स्वामी, हरिमोहन, राजनारायण, चन्दर शेखर, परवीन शास्त्री, अंजनी, सरोज पांडेय, दीपू, सुभम, सरयू प्रसाद, राजू पंडित, अनिल पांडेय, बीरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अवैध निर्माणों पर फिर चला पीला पंजा

ये भी पढ़ें : गीता यूनिवर्सिटी मे बैनजीन ऑटो पार्ट्स द्वारा किया गया प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook 
SHARE