Panipat News सरकार के साथ सैकड़ों करोड़ का घोटाला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन :स्वामी

0
166
Will protest against those who scammed the government worth hundreds of crores
पानीपत।  जन आवाज सोसाइटी के सदस्य 10 सितंबर को जिला नगर योजनाकार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर  सरकारी पार्क, ग्रीन बेल्ट, यूडीलैंड और रास्ता  बेचकर सरकार के साथ सैकड़ों करोड़ का घोटाला करने वाले टीडीआई मालिक उसके मैनेजरों, भूमाफियाओं और इस भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर डीटीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। यह बात जोगिंदर स्वामी पूर्व  जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि‌ उनके द्वारा कई महीनो से टीडीआई मालिक द्वारा पार्क, ग्रीन बेल्ट, यूडी लैंड और रास्ता बेचकर  सरकार के साथ करोड़ों रुपए का घोटाला करने की शिकायतें डीटीपी से लेकर महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग चंडीगढ़ तक भेजी जा रही है लेकिन यह विभाग आंख बंद कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि टीडीआई मालिक  उसके मैनेजरों और भूमाफियाओं द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नगर निगम, तहसील कार्यालय और कंट्री टाउन प्लानिंग विभाग के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन पार्क, ग्रीन बेल्ट, यूड़ीलैंड और रास्तों की प्रॉपर्टी आईडी बनवाकर तहसील कार्यालय में करोड़ों रुपए के रेवेन्यू की चोरी कर सरकार के साथ सैकड़ों करोड़ का घोटाला किया इस मामले में शहर के कुछ प्रमुख सामाजिक संस्थाओं से जुड़े उद्योगपतियों ,सत्तापक्ष के बड़े नेताओं और  पाषर्दो का नाम आने के बाद शहर में भूचाल सा आ गया है और यह सभी लोग इस मामले को दबाने मे लगे हुए हैं। स्वामी ने  कहा कि आने वाली 10 सितंबर को वह अपनी टीम के साथ जिला योजनाकार कार्यालय के बाहर टीडीआई में फर्जीवाड़े से बनी प्रॉपर्टी आईडी और रजिस्ट्रियां डीटीपी को ज्ञापन स्वरूप सौंप कर उनको उनके कर्तव्य का एहसास दिलाते हुए इस भ्रष्टाचार में शामिल टीडीआई मालिक उसके मैनेजरों भूमाफिया और अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग करेंगे।