सर्वसम्मति से चुनी पंचायत को मिलेंगे 11 लाख रुपए : उपायुक्त

0
236
Panipat News/Unanimously elected panchayat will get Rs 11 lakh: DC
Panipat News/Unanimously elected panchayat will get Rs 11 lakh: DC

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। हरियाणा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनाव में आपसी भाईचारा, सामाजिक सौहार्द बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से चुनी गई, ग्राम पंचायत, जिला पार्षद, पंचायत समिति मेंबर व पंच को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार इन चुनावों में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सर्वसम्मति से हुए निर्णय से चुनावी झगड़े नहीं होते

इसके अलावा सर्वसम्मति से चुने जाने वाले सरपंच तथा पंच को 5 लाख रुपए व 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार, सर्वसम्मति से चुने जाने वाले जिला परिषदों के सदस्यों तथा पंचायत समितियों के सदस्यों को 5 लाख रुपए व 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि सर्वसम्मति से होने वाले चुनाव समाज में भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। सर्वसम्मति से हुए निर्णय से चुनावी झगड़े नहीं होते, साथ ही चुनावी खर्च भी कम हो जाता है।
SHARE