Theft Accused Arrested : चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 37 हजार रुपए बरामद

0
139
Panipat News/Theft Accused Arrested
Panipat News/Theft Accused Arrested
  • परिवार गया था बालाजी दर्शन के लिए आरोपी ने अपने साथी आरोपी के साथ घर में घुसकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम
Aaj Samaj (आज समाज),Theft Accused Arrested,पानीपत :  सीआईए वन की टीम ने जगदीश नगर में घर से नगदी व जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को बीती देर सायं कुटानी रोड पर पहलवान चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कृष्ण उर्फ शंकर पुत्र मांगेराम निवासी दलबीर नगर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार सायं गश्त के दौरान जीटी रोड पर स्काई लार्क के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी कृष्ण उर्फ शंकर पुत्र मांगेराम निवासी दलबीर नगर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बतरा कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी संजय पुत्र छतरपाल के साथ मिलकर दिसम्बर 2022 में दलबीर नगर में संजय के चाचा के घर से एक लाख रुपए कैश व जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना किला में रमन पुत्र पवन निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

आरोपी कृष्ण उर्फ शंकर का पहले भी रहा है आपराधिक रिकार्ड 

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी कृष्ण उर्फ शंकर ने पुलिस पूछताछ में बताया चोरी किया कैश उसने अपने पास रख लिया था व जेवरात साथी आरोपी संजय ने अपने पास रख लिए थे। आरोपी ने चोरी किये 1 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी कृष्ण उर्फ शंकर के कब्जे से बचे 37 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल इसका साथी आरोपी संजय चोरी के अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद है। आरोपी संजय को जल्द ही जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर पूछताछ की जाएगी। आरोपी कृष्ण उर्फ शंकर का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ चोरी की वारदातों के जिला के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज है। आरोपी करीब एक साल पहले पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था।

यह था मामला

थाना किला में जगदीश नगर निवासी रमन पुत्र पवन ने शिकायत देकर बताया था कि 6 दिसम्बर 2022 को उसके माता पिता बालाजी दर्शन के लिए गए थे। 7 दिसम्बर की रात वह घर पर अकेला ही सो रहा था। सुबह उठकर देखा तो कमरे की खिड़की टूटी हुई थी। कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लॉक टूटा हुआ व उसका सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने नगदी व जेवरात चेक किये तो वह नही मिले। अज्ञात चोर रात के समय घर में घूसकर उक्त जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित रमन की शिकायत पर थाना किला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
SHARE