Aaj Samaj (आज समाज), Surprise inspection of Patwar Khana Tehsil Panipat,पानीपत : बुधवार को उच्च अधिकारियो के आदेश अनुसार पटवार खाना पुरानी तहसील पानीपत का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री उडनदस्ता करनाल गुप्तचर इकाई पानीपत की टीम निरीक्षक बलीराम, ए.एस.आई राजेश कुमार न. 30/पानीपत, ए.एस.आई सुभाष चन्द, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार व गुप्तचर इकाई पानीपत ए.एस.आई राजबीर सिह न. 951/करनाल, एस.आई चरण सिह न. 532/पानीपत, ए.एस.आई राकेश कुमार न. 954/करनाल, एस.आई सुरेश कुमार न. 348/पानीपत व सिपाही नितिन न. 1074/पानीपत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। पटवार खाना मे तहसील पानीपत के फील्ड कानूनगो इरफान हाजिर मिला। फील्ड कानूनगो से पटवार खाना मे कार्यरत पटवारियो की सूची प्राप्त की गई। जो इस भवन मे कुल 11 पटवारियो द्वारा अपना कार्यालय चलाया जा रहा था। इन 11 पटवारियो मे से केवल 3 पटवारी (सलेन्द्र पटवारी हल्का उग्राखेडी, विवेक चहल हल्का पटवारी चन्दौली, सुनील मलिक हल्का पटवारी मखदमू जगदाण) ही अपने कार्यालय मे हाजिर मिले। अन्य पटवारियो व स्टाफ की हाजरी बारे फील्ड कानूनगो से रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिसने बतलाया कि पटवार खाना तहसील पानीपत मे 2 फील्ड कानूनगो मै व प्रताप तैनात है। फील्ड कानूनगो प्रताप आज एस.डी.एम कार्यालय समालखा मे गया हुआ है। सत्यनारायण पटवारी हल्का काबडी, दिलावर पटवारी हल्का बबैल, रवि पटवारी हल्का गददीवाडा (बिझौल) लघु सचिवालय पानीपत मे अपना कार्य कर रहे है। जिनको उडनदस्ता टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक सुभाष से लघु सचिवालय मे चैक करवाया गया। जो वे वहां हाजिर पाये गये। इसके इलावा लेखराज पटवारी हल्का तरफ राजपूतान, हिमान्शु पोलील हल्का बुढशाम व सुभाष पटवारी बडौली गैर हाजिर बतलाये गये। कुलदीप भटनागर पटवारी पत्ती इंसार के कार्यालय बन्द मिला। जिस बारे कानूनगो ने बतलाया कि वह उच्च अधिकारियो के आदेश से सी.एम.ओ कार्यालय मे गया हुआ है। जिससे फोन पर सम्पर्क करने पर वह समय 11.30 बजे दिन हाजिर कार्यालय आया।
कार्यालय बन्द होने बारे उपायुक्त पानीपत को फोन द्वारा सूचित किया
पटवार घर कार्यालय पानीपत के निरीक्षण के दौरान आम जनता की परेशानी व पटवारियो के कार्यालय बन्द होने बारे उपायुक्त पानीपत को फोन द्वारा सूचित किया गया। उपायुक्त महोदय पानीपत द्वारा राज कुमार भौरिया डी.आर.ओ पानीपत को मौका पर भेजा। जिनसे भी पटवार खाना का निरीक्षण करवाया गया। इस दौरान डी.आर.ओ पानीपत द्वारा बतलाया गया कि सत्यनारायण पटवारी हल्का काबडी के पास मोहर्र रिकार्ड रुम का कार्यभार जो सुबह से दोपहर तक रिकार्ड रुम लघु सचिवालय पानीपत मे हाजिर रहता है, जिसको रिकार्ड रुम लघु सचिवालय चैक करवाया गया जो वहां पर हाजिर मिला। डी.आर.ओ पानीपत निरीक्षण करने उपरान्त पटवार खाना मे साफ सफाई ठीक ना पाई जाने व गैर हाजिर पटवारियो बारे उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर डी.आर.ओ पानीपत अपने कार्यालय मे चले गये।
पटवार खाना मे पाये गये लम्बित कार्य
तक्सीम इन्तकाल-1, नये इन्तकाल-112, विरासत इन्तकाल-6, निशानदेही केश-5,
तकसीम केश न्यायालय तहसीलदार-95
(3 माह से अधिक 32) (6 माह से अधिक 21) (1 वर्ष से अधिक 42)
तकसीम केश न्यायालय नायब तहसीलदार-92
(3 माह से अधिक 32), (6 माह से अधिक 20), (1 वर्ष से अधिक 40)
पटवार खाना भवन
पटवार खाना तहसील पानीपत का कार्यालय जिस भवन मे चल रहा है। वह काफी जर्जर है। जिससे कंडम घोषित किया जा चुका है। इसी परिसर मे खजाना कार्यालय भी चल रहा है। परिसर मे साफ-सफाई की व्यवस्था दयनीय हालत मे पाई गई। कार्यालय मे आम जनता के बैठने के लिये कोई प्रबन्ध नही था और ना ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था की हुई थी।
पटवार खाना का निरीक्षण
पटवार खाना का अन्तिम निरीक्षण माह मार्च 2023 के अन्त मे सुशील सारवान तत्कालीन उपायुक्त महोदय पानीपत द्वारा किया जाना बतलाया गया है। आज के निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पटवारियो के खिलाफ अनुशासनात्मक/दंडात्मक कार्यवाही करने बारे इरफान फील्ड कानूनगो पानीपत को उपायुक्त पानीपत कार्यालय मे रिपोर्ट भेजने के लिये निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पटवारियो के कार्य को लेकर आम जनता की राय
आम जनता द्वारा शिकायत की गई कि पटवारी अपनी सीट पर नही बैठते। कार्य करने के लिये आनाकानी करते है। इधर-उधर के चक्कर कटवाते है। पटवारी बिना पैेसे लिये कोई कार्य नही करते। जब कभी पटवारी की शिकायत फील्ड कानूनगो, नायब तहसीलदार व तहसीलदार को की जाती है तो वे भी पटवारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करते। छोटे-छोटे काम डोमिशयल, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिये भी कई-कई चक्कर लगाने पडते है। पटवारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जरुरत है। आज चैकिग के दौरान मौका पर आम जनता के 8 व्यक्तियो द्वारा अपनी लिखित शिकायते भी दी गई।