Panipat News आई बी कॉलेज में लगभग 1800 विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति एल्बेनडाजोल की गोली खिलाई

0
92
panipat-news-students-were-given-deworming-albendazole-tablets
panipat-news-students-were-given-deworming-albendazole-tablets
पानीपत। आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन. एस. एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना ) इकाई और युवा रेड क्रॉस  के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पानीपत और पानीपत प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 1800 विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति एल्बेनडाजोल की गोली खिलाई गयी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के कर कमलो से हुआ | प्राचार्य ने विद्यार्थियों को एल्बेनडाजोल की गोली  बाँटते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन व्यतीत करना चाहिए। उसी के तहत यह गोली खाकर पेट के कृमि से बचाव किया जा सकता है। सरकार ने पोलियो अभियान के समान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर खुशबू, एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पेट में कृमि होने का मुख्य कारण गंदे हाथो से भोजन करना, खुले में शोच करना, नंगे पाँव रहना, नाखून बड़े रखना इत्यादि हैं। इनका उपचार समय पर न करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी सयोंजक डा जोगेश‌ ने बताया कि जो विद्यार्थी आज यह दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें यह गोली 24 सितम्बर को खिलाई जाएगी। इस अवसर पर कक्षाओं में दवाइयां वितरित की गईं और कॉलेज परिसर में स्टॉल लगाए गए जहां एनएसएस कार्यकर्ताओं ने छात्रों को यह दवा लेने के लिए प्रेरित किया।