चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन विशाल हवन का आयोजन

0
151
Panipat News/Shri Radha Raman Temple Viratnagar Panipat
Panipat News/Shri Radha Raman Temple Viratnagar Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर के 24 वें 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन संतो के पावन सानिध्य में सुबह 8 से 10 बजे तक विशाल हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित मदन लाल व्यास ने मंत्रोचार के साथ हवन में आहुतियां डलवाई, जिसमें मुख्य यजमान ओमप्रकाश दिलोरी और निर्मल दिलोरी रहे। हवन के उपरांत सुबह 10 बजे से श्री सनातन धर्म संगठन पानीपत द्वारा पावन सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड के पाठ के उपरांत अटूट अमृत्तुल्य भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई। उपस्थित संत महापुरुषों में मुख्य रूप से स्वामी दयानंद जी सरस्वती मुरथल वाले, कांता देवी  महाराज, दाऊजी महाराज एवं स्वामी ब्रह्मर्षि जी महाराजवेद गोसाईं ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वचन दिया।

 

Panipat News/Shri Radha Raman Temple Viratnagar Panipat
Panipat News/Shri Radha Raman Temple Viratnagar Panipat

अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पटका पहना कर स्वागत किया

सुंदरकांड पाठ के मुख्यजमान सुरेश गुप्ता व उनके परिवार द्वारा ब्राह्मणों को ब्रह्मभोज करवाया गया, राधा रमण मंदिर के प्रधान विपिन चुघ वा समस्त कार्यकारिणी के साथ उपस्थित संत महापुरुषों तथा अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पटका पहना कर स्वागत किया। राधा रमन मंदिर कमेटी की ओर से सहयोग करने वाले सभी यजमान वाह सभी दान वीरों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया। कपिल गुप्ता, राजीव कंसल, विकी अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा, जुगल कंसल, महेश भाटिया, जॉनी पुनियानी, हैप्पी अरोड़ा, जयसिंह, शिवम, मुदित राहुल मनचंदा, गिरीश माटा, तिलक राज मिगलानी आदि मौजूद रहे।
SHARE