पीसीसी एकेडमी में सेमिनार का आयोजन 

0
305
Panipat News/Seminar organized at PCC Academy
Panipat News/Seminar organized at PCC Academy
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीसीसी एकेडमी में मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था आने वाली छुट्टियों को किस तरीके से इस्तेमाल किया जाए। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए। आज के प्रतियोगिता के दौर में हमें अपने अंदर की कमियों में सुधार लाना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने आने वाली छुट्टियों को किस तरीके से इस्तेमाल करना है, इसका ज्ञान एकत्रित किया।

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान ना होने के कारण आत्मविश्वास की कमी

इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा आजकल के बच्चे विदेश जाने की होड़ में आईलेट्स कोर्स के पीछे अलग-अलग संस्थानों में जाकर अपने समय को बिता रहे हैं। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान ना होने के कारण आत्मविश्वास की कमी होने के कारण एवं बचपन में अंग्रेजी भाषा में आधार खराब होने के कारण उनका यह टेस्ट क्लियर नहीं हो पाता। टेस्ट को क्लियर करने के लिए वह अलग-अलग संस्थानों में जाकर अपनी किस्मत अजमाता है।

मंच के डर को खत्म करने के ऊपर काम करना चाहिए

राजीव परुथी के अनुसार बच्चे को अंग्रेजी भाषा ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास की भावना एवं मंच के डर को खत्म करने के ऊपर काम करना चाहिए। जो पीसीसी एकेडमी में बड़े अच्छे तरीके एवं सलीके  के साथ सिखाया जा रहा है। पीसीसी एकेडमी में बच्चों को अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ इंटरव्यू ट्रेनिंग का ज्ञान इस तरीके से कराया जाता है। जीवन में किसी भी तरह का इंटरव्यू का सामना कर सकता है। बच्चों ने मंच पर भाषण के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अंजली एवं अनुष्का प्रथम स्थान पर रही एवं सारिका और तनु द्वितीय स्थान पर रहे इस मौके पर पलक संजना सिमरन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE