नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र : चिराग छाबड़ा

0
193
Panipat News/Selfless service is the key to success in life: Chirag Chhabra
Panipat News/Selfless service is the key to success in life: Chirag Chhabra
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्टूडेंट एकेडमी की तरफ से रविवार को नए साल के मौके पर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व चाय आदि वितरित की। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर चिराग छाबड़ा के साथ कुनाल, यश, माधव, निशांत, अमन, आदित्य, साहिल, उदय, लक्की, करन, तनिश, देवांश व दीपांशु मौजूद रहे। एकेडमी के डायरेक्टर चिराग छाबड़ा ने बताया कि समय-समय पर स्टूडेंट एकेडमी के छात्र समाज सेवा के कार्य करते रहते है, दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है।

आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए

हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए। स्टूडेंट एकेडमी के डायरेक्टर ने इस मौके पर सभी को नव वर्ष की बधाई दी और जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियों की मंगल कामना की। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष एकेडमी के विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ अपनी कक्षा उत्तीर्ण करते है। प्रत्येक वर्ष एकेडमी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है। साथ ही उन्होनें ने आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को स्टूडेंट एकेडमी की तरफ से सभी को ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि परीक्षा में विधार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। ईश्वर निश्चित रूप से आपको परीक्षा में सफलता दिलाएंगे।
SHARE