Panipat News : स्व. देवेन्द्र छोकरा की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

0
211
Self. Blood donation camp organized on the 13th death anniversary of Devendra Chhokra

(Panipat News) पानीपत। सनौली रोड स्थित ऋषि कॉलोनी स्थित देवेन्द्र भोजनालय में स्व. देवेन्द्र छोकरा की 13वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पानीपत रेडक्रॉस के सहयोग से किया गया। रेडक्रॉस से आई टीम की संचालिका डा. पूजा सिंघल ने बताया कि शिविर में 377 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जो कि व्यक्तिगत स्तर पर लगाए गए। रक्तदान शिविर के लिए एक रिकॉर्ड है। शिविर में विधायक प्रमोद विज, वीरेन्द्र शाह बुल्लेशाह, संजय अग्रवाल द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। तरुण छोकरा ने आए हुए सभी रक्तदाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर लोकेश नांगरू, सरदार भूपेन्द्र सिंह, रमेश माटा, शाम सुंदर बतरा, अजय आहूजा, अनिल आहुजा, आलोक गुप्ता, नरेश, विजय, पंकज सेठी, रवि, सुनील गुलाटी, प्रेम आहुजा, सरपंच राज कुमार मलिक, मुकेश टुटेजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।