समाज सेवा संगठन ने किया 29वें प्याऊ का शुभारम्भ

0
321
Panipat News/samaj seva sangthan launched 29th water cooler
Panipat News/samaj seva sangthan launched 29th water cooler
आज समाज डिजिटल, Panipat News
पानीपत। मंगलवार को पूर्णमासी पर समाज सेवा संगठन की ओर से वधावा राम कालोनी विष्णु गार्डन के पास मेन रोड़ पर 29वां प्याऊ का शुभारंभ समाज सेवी विनोद गोयल ने नारियल तोड़ कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया कुछ दिन पहले  मार्किट से फोन आया था, कि यहां पर वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। जाकर देखा यहां पर शाम को सब्जी मण्डी लगती है। काफी संख्या में सब्जी की रेहड़ी लगती हैं और पूरे दिन ऑटो रिक्शा, मेट्रो रिक्शा, पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।

बिजली पानी की मदद पंकज अरोड़ा करेंगे

आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था न हीं है, लेबर एरिया है। मजदूरों के घर में फ्रीज भी नहीं होते गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। बार – बार प्यास लगती है। वाटर कूलर लगने के बाद अब बिजली पानी की मदद पंकज अरोड़ा करेंगे। इस प्याऊ में एक बार में 500 लीटर पानी ठंडा होगा। जैन ने सभी समाजसेवियों प्रशासन से अपील की कि जिन्होंने जहां भी वाटर कूलर लगवा रखे हैं और वो खराब हैं तो उन वाटर कूलर को ठीक करवाएं।

 

Panipat News/samaj seva sangthan launched 29th water cooler
Panipat News/samaj seva sangthan launched 29th water cooler

वाटर कूलर की जरूरत हो तो इस नंबर 9812863034 पर सम्पर्क करें

जहां भी वाटर कूलर की जरूरत हो तो इस नंबर 9812863034 पर सम्पर्क करें। कॉलोनी पहुंचने पर अध्यक्ष प्रवीण जैन व अन्य गणमान्यों का फूल माला से स्वागत किया गया। यहां मार्किट वालों ने कहा सुना था कोई संगठन है जो एक फोन पर प्याऊ लगा देते है और देख लिया समाज सेवा संगठन ऐसा संगठन है जो मात्र एक फोन करने पर ही प्याऊ लगा दिया, जो काम विधायक को करना चाहिए वो काम संगठन कर रहा है। संगठन  बहुत ही अच्छा काम कर रहा है 4 दिन में ही प्याऊ लगवा दिया। इस मौके पर कैलाश जैन, राजिंदर जैन, भोला मेहता, गुलशन आहूजा, राजेश सहगल, पवन अरोड़ा, शंकर चोपड़ा, बलदेव अरोड़ा, सतीश प्रजापत, पंकज पावड़ी, मेघराज शर्मा, कालू वर्मा व आस पास के निवासी मौजूद रहे।
SHARE